खबर गाजियाबाद से जहां निजी स्कूलों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी हाल में ही मोदीनगर इलाके में बस में बैठे एक बच्चे की खंभे से टकराकर मौत हो गई थी। बावजूद इसके स्कूल प्रशासन इससे सबक नहीं ले रहा है। ताजा मामला भी गाजियाबाद के मोदीनगर के प्राइवेट स्कूल का है। 14 साल के रौनक चौधरी स्कूल बस से घर लौट रहे थे। तभी गर्मी की वजह से रौनक ने खिड़की खोलनी चाही। जैसे ही रौनक ने जोर लगाया खिड़की में लगा टूटा कांट उसके हाथ के आर पार हो गया।
ये भी पढ़ें– सैकड़ों बच्चों को फ्री IAS/PCS बनाने वाले PCS अधिकारी की कहानी
रौनक के हाथ से खून बहने लगा जिसके बाद बस में मौजूद बस स्टाफ ने रौनक को नजदीकी अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल ने इलाज से मना कर दिया। रौनक के हाथ से खून बहे जा रहा था। उसके बाद रौनक को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जहां डॉक्टरों को उसके हाथ में 30 टांके लगाने पड़े।
ये भी पढ़ें– चिंता मत कीजिए, पेरेंट्स एसोसिएशन है ना…
परिजनों का आरोप है कि घटना के संबंध में उन्होंने स्कूल के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। गंभीर रूप से जख्मी रौनक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है लेकिन स्कूल की लापरवाही ने पैरेंट्स की चिंता जरूर बढ़ा दी है।
READ: Ghaziabad school, khabrimedia, Latest NCR news, Latest Update