उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट हो गई है। लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मी से तब लूट की घटना को अंजाम दिया जब वे कैश जमा करने बैंक जा रहे थे। इंदिरापुरम (Indirapuram) थाना में 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पेट्रोल पंप (Petrol Pump) कर्मी से हुई लूट के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की जांच कर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। गाजियाबाद में पिछले साल भी बड़े पैमाने पर लूट की घटना सामने आई थी। इस मामले के बाद तत्कालीन पुलिस कप्तान का तबादला कर दिया गया था।
ये भी पढे़ंः गाज़ियाबाद स्टेशन पहुंचना होगा आसान..यूपी सरकार का रोड मैप पढ़िए
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: पानी आने की टाइमिंग में बदलाव..अलार्म लगा लीजिए
गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुर के नीति खंड चौकी स्थित पेट्रोल पंप के पास लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मी से लूट कर लिए हैं। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से गायब हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। लूट की घटना की जांच शुरू कर दी गई है। बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा पुलिस की ओर से किया जा रहा है।
जानिए पूरा मामला
इंदिरापुरम के नीति खंड चौकी स्थित पेट्रोल पंप का कैशियर रोज की तरह पैसे जमा कराने बैंक जा रहा था जैसे ही वह बैंक के पास पहुंचा वैसे ही लुटेरों ने उसे घेर लिया। कैशियर ने पैसों को बचाने का प्रयास किया। लुटेरों के साथ उसकी हाथापाई भी हुई। लेकिन, लुटेरे उससे रुपयों का बैग छीन कर भाग निकले। माना जा रहा है कि लुटेरे कैशियर की पहले से रेकी कर रहे थे। उसकी हर गतिविधि की जानकारी लुटेरों को थी।
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की जांच की जा रही है। गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों में लूट की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले दिनों स्टील कारोबारी से 10 लाख रुपये की लूट की घटना घटी थी। इस प्रकार गाजियाबाद कमिश्नरेट को बदमाश सीधी चुनौती दी जा रही है।