Ghaziabad: ये महज इत्तेफाक नहीं है। एक हफ्ते के अंदर स्नैचर्स ने PTI के दो अलग अलग पत्रकारों को निशाना बनाया, एक की चेन तो दूसरे का मोबाइल लेकर उड़ गए।
ये भी पढ़ें: Dehradun: वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी का निधन, CM धामी, DG सूचना बंशीधर तिवारी ने जताया शोक

ताजा मामला प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के प्रोड्यूसर शशांक गौड़ का है। शंशाक ने ख़बरी मीडिया को बताया कि वो 26 अगस्त रात 9.30 बजे वो दफ्तर से मेट्रो से अपने घर वैशाली लौट रहे थे। वैशाली मेट्रो स्टेशन पर उतरकर शशांक फोन पर बात करते हुए घर की तरफ जा रहे थे। एहतियातन शशांक फुटपाथ पर चल रहे थे, तभी स्कूटी सवार दो लड़के अचानक से आए और उनका फोन झपटकर भाग गए। शशांक ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

इससे पहले नोएडा में PTI के पूर्व संपादक वी.एस. चंद्रशेखर पर तीन अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उनकी सोने की चेन छीन ली थी। जिसकी कीमत 1.50 लाख बताई जा रही है। लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने NCR में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

