Ghaziabad: बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं इंदिरापुरम वाले..वजह जान लीजिए

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पानी की भारी किल्लत हो गई है। इंदिरापुरम (Indirapuram) में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की लापरवाही से एक ही दिन में हजारों लीटर पीने का पानी कॉलोनी की सड़कों पर भर गया। आरोप है कि शक्ति खंड-4 की गली नंबर सात के पास जीडीए की टंकी को रात भर खुला छोड़ दिया जाता है जिससे पाने का पानी शक्ति खंड-4 (Shakti Volume-4) की सात नंबर कॉलोनी में भर जाता है। कॉलोनी में इतना पानी लबालब भर जाता है कि ऐसा लगता है, जैसे तेज बारिश हुई हो। मंगलवार सुबह भी टंकी ओवरफ्लो होने से पूरा पानी कॉलोनी में भर गया। इस कॉलोनी में कुल 69 घर हैं। पानी भर जाने के कारण लोगों को अपने वाहन निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि थोड़ी देर अगर और होती तो टंकी का ओवरफ्लो पानी उनके घरों में भी घुस जाता। इस मामले में अब डीएम से भी शिकायत की गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के 5 लाख लोगों की ज़िंदगी पर संकट..लोग परेशान

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur सिटी में स्नेचिंग,कपल घायल
अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभा रहे
यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि जिन कर्मचारियों को पानी की टंकी भरने की ड्यूटी दी जाती है, वह रात को मोटर ऑन करते हैं। पानी की टंकी भरने के बाद भी मोटर बंद नहीं करते। इसी वजह से पानी शक्ति खंड-4 की सात नंबर कॉलोनी में भर जाता है। एक तरफ जहां गंगाजल (Ganga water) की सप्लाई बंद होने से लोग पानी को तरस रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पानी की बर्बादी हो रही है। जीडीए ने एक घंटे रोज़ाना पानी देने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हो पा रहा। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोग अब प्रदर्शन की चेतावनी देने लगे हैं। अभी तक केवल न्याय खंड से ही पानी की किल्लत आ रही थी। लेकिन अब शक्ति-खंड, ज्ञान खंड, नीति खंड जैसे तमाम इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होने की बात सामने आ रही है।
शिकायत पर सुनवाई नहीं हुई तो प्रर्दशन को होंगे मजबूर
पूर्व पार्षद मंजुला गुप्ता ने कहा कि इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने डीएम गाज़ियाबाद से की है। उन्हें यहां के हालातों को बताया है। अगर शिकायतों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो स्थानीय लोग प्रदर्शन करने को मज़बूर होंगे। स्थानीय निवासी रूबी सागर ने बताया कि करवा चौथ का व्रत करना है। ऐसे समय में जीडीए पानी का मैनेजमेंट नहीं कर पा रहा है। कहीं घरों में पानी नहीं आ रहा है तो कहीं पीने का पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है।
10 हजार परिवारों ने झेली पानी की किल्लत
मोदीनगर के देवेंद्रपुरी (Devendrapuri) इलाके की नई कॉलोनी में सोमवार रात पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण मंगलवार सुबह कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। कॉलोनी में लगे हैंडपंप पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। शाम को सप्लाई शुरू होने पर कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली। कॉलोनी में करीब 10 हजार मकान हैं। रोज सुबह 6 से 10 बजे तक पानी की सप्लाई होती है। मंगलवार सुबह जैसे ही पता चला कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से सप्लाई बाधित रहेगी तो लोग परेशान हो गए। कॉलोनी में लगे हैंडपंप पर पानी के लिए भीड़ जुटने लगी। वहीं, नौकरीपेशा, स्कूली बच्चों को तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाओं को घरेलू कामकाज निपटाने में भी काफी परेशानी हुई। शाम में 4 बजे सप्लाई शुरू हो गई। नगरपालिका के ईओ नरेंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि पाइप लाइन ठीक कराकर शाम चार बजे पानी की सप्लाई शुरू कराई गई।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi