Ghaziabad

Ghaziabad: अब EV वाली गाड़ी के डिस्चार्ज होने की टेंशन नहीं!

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad: अब ईवी मालिकों को नहीं होगी परेशानी, यहां बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद या आस पास रहते हैं और आपके पास इलेक्ट्रिक गाड़ी है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) को चार्ज करने के लिए अब ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब ईवी (EV) मालिकों को चार्जिंग के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा, इसके लिए नगर निगम (Municipal Council) ने योजना बना लिया है। नगर निगम का दावा है कि नए साल पर 20 स्थानों पर ई-चार्जिंग (E-Charging) की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए टेंडर भी फाइनल हो गया है। आचार संहिता समाप्त होते ही टेंडर जारी हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि नए साल की शुरुआत में ही लोगों को शहर में 20 स्थानों पर ई-चार्जिंग की सुविधा मिल जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली के रोहिणी में 11 नवंबर को नहीं आएगा पानी..ये है वजह

Pic Social Media

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार एक चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) के लिए 180 वर्गमीटर जमीन की आवश्यकता है। नगर निगम ने जमीन की खोज करके उसका टेंडर किया था। कविनगर और सिटी जोन में 8-8 चार्जिंग स्टेशन बनने हैं, वहीं विजयनगर (Vijayanagar) में तीन, मोहननगर में 5 और वसुंधरा में 4 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन पर वाहनों की चार्जिंग का चार्ज भी न्यूनतम ही रखा जाएगा, जिससे पब्लिक पर इसका अधिक भार न पड़े।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

गाजियाबाद में 15 हजार से ज्यादा EV हैं रजिस्टर्ड

गाजियाबाद में 15 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड हैं, लेकिन इन वाहनों को चार्ज करने के लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन अभी नहीं हैं, जो चार्जिंग स्टेशन हैं, वहां पर लंबी लाइन लगी होती है। ऐसे में वाहन चालक को काफी समस्या होती है। शहरी एरिया में बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को देखते हुए चार्जिंग स्टेशन बनाने की आवश्यकता महसूस हुई। इसके बार निगम ने इस दिशा में काम शुरू किया। फिर शासन की ओर से चार्जिंग स्टेशन बनाने का आदेश जारी कर दिया गया।

ये भी पढे़ंः Noida-दिल्ली से गुरुग्राम का सफ़र होगा आसान..जानिए कैसे?

हाइवे पर लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर चलने वाले लोगों को कहीं चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाता है तो वह निगम के वसुंधरा एरिया में बनाए जाने वाले चार्जिंग स्टेशन पर पहुंचकर वाहनों को चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही मेरठ रोड और जीटी रोड पर लंबी दूरी से आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन काफी राहत देंगे। वहीं, दूसरी ओर शहर में चार्जिंग स्टेशन बन जाने से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

यहां बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

कविनगर जोन : गोविंदपुरम, स्वर्णजयंतीपुरम मास्टर प्लान रोड (पांच पॉइंट)
एनएच-58 के पास मेरठ रोड दुहाई (पांच पॉइंट)
डायमंड रेलवे फ्लाईओवर रोड (पांच पॉइंट)
राजनगर एक्सटेंशन मेन रोड डीएनएन डीजल पंप के पास (पांच पॉइंट)
साईं एन्क्लेव पुलिस चौकी हिंडन पेट्रोल पंप के पास (पांच पॉइंट)
विवेकानंद रेलवे ओवरब्रिज (पांच पॉइंट)
सिटी जोन : रेतमंडी नंदग्राम रोड (पांच पॉइंट)
ताज हाइवे (पांच पॉइंट)
क्रॉसिंग रिपब्लिक में सिया अस्पताल के पास (पांच पॉइंट)
साईं उपवन हिंडन श्मशान पार्किंग (पांच पॉइंट)
अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास (पांच पॉइंट)
बस अड्डे के पास मल्टीलेवल पार्किंग (15 पॉइंट)
विजयनगर जोन : घोड़े वाले मंदिर के पास (पांच पॉइंट)
पटेल मार्ग जीटी रोड (पांच पॉइंट)
सौर ऊर्जा मार्ग पर महक लगन के पास (पांच पॉइंट)
अकबरपुर बहरामपुर ट्रांसफर स्टेशन के पास (पांच पॉइंट)
मोहननगर जोन : हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के पास (पांच पॉइंट)
मोहन नगर टी-पॉइंट (पांच पॉइंट)
वसुंधरा जोन : कनावनी पुलिया के पास (पांच पॉइंट)
राजेंद्र नगर में अग्रवाल स्वीट्स के पास (पांच पॉइंट)

आचार संहिता समाप्त होते ही जारी होगा टेंडर

गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के अनुसार नगर निगम की सीमा में बनने वाले 20 इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन के लिए टेंडर फाइनल हो गया है। आचार संहिता समाप्त होते ही इसे जारी कर दिया जाएगा। नए साल की शुरुआत में जिले में 20 स्टेशन पर चार्जिंग की सुविधा शुरू होने की पूरी संभावना है।