Ghaziabad News: खुशखबरी..खोड़ा में खुल रहा है नया प्राइवेट हॉस्पिटल

दिल्ली NCR हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी। क्योंकि 24 जुलाई को जीवन स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी नाम से एक नया प्राइवेट हॉस्पिटल खुल रहा है(Jeevan Sparsh Hospital). 100 बेड वाला यह हॉस्पिटल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह हॉस्पिटल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के सटे लोक प्रिया विहार कॉलोनी खोड़ा के पास स्थित है.  

जानकारी के मुताबिक, जीवन स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रमुख चिकित्सा सुविधाएं और रोगियों के लिए तकरीबन 100 बेड की सुविधा है. इस हॉस्पिटल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा की बात की जाए, तो हर बेड में मरीज के स्वास्थ्य संबंधित सभी जरूरी उपकरण लगे है, जो आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है.

हॉस्पिटल की एम.डी. डॉ. सितारा ने ख़बरीमीडिया को बताया कि जीवन स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम है। इस हॉस्पिटल में 24X7 इमरजेंसी की सेवा, आईसीयू, मॉड्यूलर ओटी, एक्स-रे, ई.सी.जी., अल्ट्रासाउंड, पैथालॉजी लैब, गाइनी और डिलीवरी की सुविधा है, उन्होंने बताया कि डिलीवरी के दौरान होने वाले ऑपरेशन और नवजात की देखभाल से संबंधित उचित व्यवस्था है.

बता दें, गाजियाबाद में खुल रहे जीवन स्पर्श हॉस्पिटल से आस-पास के लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान होंगे, साथ ही स्थानीय लोगों को बेहतर  चिकित्सा की सुविधा भी मिलेंगी.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi