Ghaziabad: गाजियाबाद में 3BHK फ्लैट खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए यह शानदार मौका है।
Ghaziabad News: जो लोग गाजियाबाद में अपना 3 BHK फ्लैट खरीदने (Buy Flat) का सपना देख रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। यूपी आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने सिद्धार्थ विहार योजना (Siddharth Vihar Scheme) के तहत किफायती दरों पर सरकारी फ्लैट की बिक्री शुरू कर दी है। यह बिक्री विशेष पंजीकरण योजना 3.0 विस्तार के अंतर्गत पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) और अधिकारियों को इन फ्लैट्स पर खास लाभ भी मिलेगा। वे केवल 50% भुगतान पर फ्लैट प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन, इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 तय की गई है।
फ्लैट्स की लोकेशन और कीमत
सिद्धार्थ विहार योजना गाजियाबाद के प्रमुख इलाके गंगा और यमुना/हिडन एन्क्लेव में लागू की गई है। इस योजना के तहत कुल 103 फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जिनका क्षेत्रफल 127.71 वर्ग मीटर है। इन फ्लैट्स की कीमत 1 करोड़ रुपये से शुरू होती है। सभी फ्लैट्स RERA पंजीकृत हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर UPRERAPRJ759686 है।
ये भी पढ़ेंः Zupedia: ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका, चूके तो मिनटों में अकाउंट खाली
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इच्छुक खरीदारों को फ्लैट की कुल कीमत का 5% रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क RTGS, NEFT या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए UPAVP के अधिकृत बैंक खाते में जमा किया जा सकता है। शुल्क जमा होने के बाद, परिषद आवेदक के दस्तावेजों की जांच करेगी। सभी जरूरी मानदंड पूरे होने पर ही फ्लैट का अलॉटमेंट पत्र जारी किया जाएगा।
एकमुश्त भुगतान पर मिलेगी छूट
यदि खरीदार पंजीकरण के 60 दिनों के भीतर फ्लैट की पूरी राशि का भुगतान कर देता है, तो उसे कुल कीमत पर 5% की विशेष छूट मिलेगी। यह छूट केवल समय पर पूर्ण भुगतान करने वालों के लिए है और इसे किसी अन्य छूट के साथ नहीं जोड़ा जा सकता।
ये भी पढ़ेंः Train: ट्रेन में सफ़र करने वाले, रेलवे का नया नियम पढ़ लीजिए
पात्रता और आवेदन कैसे करें?
इस योजना के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इच्छुक व्यक्ति UPAVP की आधिकारिक वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी फैसले परिषद के आवास आयुक्त के विवेक पर निर्भर होंगे। नियमों में किसी भी बदलाव की स्थिति में 2016 की विनियमावली लागू होगी।

