Ghaziabad वाले खुश हो जाओ..घर बैठे बनेगा आयुष्मान कार्ड

दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी के साथ नीरज पाल, ख़बरीमीडिया

Ayushman Bharat Scheme: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी ख़बर है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत यूपी के 75 जिलों के 49 लाख परिवार को जोड़ने की योजना है। मतलब करीब 3 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे ताकि गरीबों का मुफ्त इलाज हो सके। अकेले गाजियाबाद में ही लाभार्थी खुद ही घर बैठे गोल्डन कार्ड बना सकेंगे। गाजियाबाद के 35 हजार परिवारों के करीब दो लाख लोगों के कार्ड बनाए जाने पर सहमति बन गई है।

ये भी पढ़ेंः Supertech1 में फिर फंसी लिफ्ट..देखिए वीडियो

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ट्राइडेंट एंबेसी में डॉग लवर ने 3 को जेल पहुंचा दिया!

इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। इसी योजना को लेकर शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि जिस परिवार में छह अथवा इससे अधिक सदस्य हैं उस परिवार को इस योजना से जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच गाजियाबाद में विशेष अभियान चलाया जाएगा।


3 करोड़ लोगों के बनेंगे गोल्डन कार्ड
आयुष्मान कार्ड के लिए परिवारों का डाटा जुटा लिया गया है। इसके साथ ही करीब तीन करोड़ लोगों के गोल्डन कार्ड बन जाएंगे। खास बात यह है कि 13 से 17 सितंबर के बीच योजना का पोर्टल बदलने की भी तैयारी है।
7 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच चलेगा विशेष अभियान
सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद बताया कि संयुक्त परिवारों को इस योजना से जोड़ने की सरकार की योजना है। फिलहाल आय का कोई निर्धारण नहीं किया गया है। 17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच विशेष अभियान चलाकर नए परिवारों के सभी सदस्यों के कार्ड बनाए जाएंगे।
गोल्डन कार्ड से होता है 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा
गोल्डन कार्ड बनने के साथ ही पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा हो जाता है। इस कार्ड को दिखाकर पांच लाख तक का उपचार संभव है। जिले के चार सरकारी एवं 62 प्राइवेट अस्पतालों में कार्ड धारक का निश्शुल्क उपचार होता है। बीते 5 साल में 23,737 में से 22,187 ने प्राइवेट और 1550 ने सरकारी अस्पतालों में उपचार कराया है। 72 अस्पतालों में निश्शुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं। जन सुविधा केंद्र पर कार्ड बनवाने के लिए तीस रुपये शुल्क देय है।

जिले में आयुष्मान योजना का विवरण
कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या-1,66,124
कुल लाभार्थियों की संख्या- 7,74,998
अब तक बनाए गए गोल्डन कार्ड- 2,43,123
परिवारों में एक सदस्य का बना गोल्डन कार्ड- 87,180
अवशेष लाभार्थियों की संख्या- 51000
पांच साल में केवल 33.16 प्रतिशत लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।
47.52 प्रतिशत परिवार के एक भी सदस्य का कार्ड नहीं बना है।
87180 परिवारों में कम से कम एक गोल्डन कार्ड बन गया है
जुलाई माह में 10101 लोगों के कार्ड बनाए गए
अगस्त माह में 22321 लोगों के कार्ड बनाए गए
Read Ayushman Bharat Scheme, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi