Ghaziabad

Ghaziabad: स्कूली बच्चों से भरी बस में आग..मची चीख-पुकार

गाज़ियाबाद दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad: स्कूल बस में लगी आग….15 बच्चे थे सवार

Ghaziabad News: गाजियाबाद से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के कौशांबी में दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल (Private School) की बस में गुरुवार सुबह आग लग गई। बस में आग लगते ही चीख- पुकार मच गई। आग देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने साहस दिखाते हुए बस में बैठे 15 बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद बस में आग और तेज हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन बच्चों को अपने साथ ले गए।
ये भी पढ़ेंः Noida Metro: नोएडा मेट्रो स्टेशन पर आप भी खोल सकते हैं दुकान

Pic Social Media

आपको बता दें कि दिल्ली के प्रीत विहार (Preet Vihar) स्थित मदर्स ग्लोबल स्कूल (Mother’s Global School) की एसी बस गुरुवार को बच्चों को लेने गाजियाबाद (Ghaziabad) आई थी। बस सुबह लगभग साढ़े सात बजे बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी अचानक बस में आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची, लेकिन तब तक आग ने बस को चपेट में ले लिया था। आधे घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। चालक और परिचालक मौके पर नहीं मिले। प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है।

बस नोएडा नंबर की है और नोएडा-गाजियाबाद (Noida-Ghaziabad) से बच्चों को लेकर स्कूल जाती है। स्कूल बस में आग की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे और अपने-अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली। दमकल कर्मियों ने कई बार बस पर लिखे नंबर पर संपर्क करने का कोशिश किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। संबंधित स्कूल से दमकल विभाग का संपर्क नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें: Noida: अच्छी ख़बर..इस प्राइम लोकेशन पर बनेंगे 2 अंडरपास

कौशांबी के आस पास के ही थे बच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही चालक ने बस को साइड में रोका। आग देखकर लोग बस की तरफ भागे। बस में ड्राइवर और कंडक्टर के साथ ही स्कूल की एक महिला कर्मचारी भी मौजूद थीं। कौशांबी से ही जो बच्चे सवार हुए थे, उन्हें घरवाले अपने साथ ले गए, वहीं महिला कर्मी ने तुरंत स्कूल में फोन किया और दूसरी बस से बाकी बच्चों को तुरंत स्कूल लेकर रवाना हो गईं। वहीं, बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके पर नहीं मिले। दोनों ने आग बुझाने का भी प्रयास नहीं किया। आग इतनी तेज थी कि आसपास के घरों में रहने वाले लोग भी बाहर आ गए थे।