नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: हैरान कर देने वाली खबर गाजियाबाद के बेहद पॉश इलाके कौशांबी के एंजल मॉल से आ रही है। जहां ब्लू कैफे(Blue Café) नाम के बार में ना सिर्फ जमकर मारपीट की गई बल्कि आरोप है कि यहां हथियार भी लहराए गए। ये सारी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपों के मुताबिक बहसबाजी के बाद 10 से 12 युवकों ने मिलकर कैफे में मौजूद एक बाउंसर को बेरहमी से पीटा, चीख पुखार मचने के बाद ही पूरे माल में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल कौशांबी थाना क्षेत्र के एंजेल मॉल में चल रहे ब्लू कैफे क्लब में देर रात एंट्री को लेकर युवकों और बाउंसरों के बीच मारपीट हुई। मारपीट का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है। इस मारपीट में एक बाउंसर और एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
अब पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने 7 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी की कोशिशें जारी है। वहीं पीड़ित युवक को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है। कैफे में पहुंचकर पुलिस ने तुरंत ही सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया और लोगों से पूछताछ की।