Ghaziabad AIIMS

Ghaziabad AIIMS: गाजियाबाद में बनने वाले एम्स सेंटर को लेकर बड़ा अपडेट

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad AIIMS: गाजियाबाद में बनने वाले एम्स सेंटर से जुड़ी अच्छी खबर पढ़िए

Ghaziabad AIIMS: गाजियाबाद में बन रहे एम्स सेंटर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबादा के वसुंधरा (Vasundhara) में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का सेटेलाइट सेंटर बनाया जाएगा। लोगों की सहूलियत और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सेंटर के पास एलिवेटेड रोड पर प्रवेश और निकास करने के लिए मार्ग बनाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बीते साल एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनाने की घोषणा की थी। बीते दिनों लखनऊ में आवास एवं विकास परिषद की हुई बोर्ड बैठक में सेंटर के लिए जमीन देने का प्रस्ताव पेश किया गया था। प्रस्ताव पास होते हुए सेक्टर 7 में सेंटर बनने पर मुहर लग गई थी। इसी प्रस्ताव में एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर दिल्ली से आने और दिल्ली जाने के लिए निकास और प्रवेश मार्ग बनाने का भी प्रावधान किया गया है।
ये भी पढे़ंः Toll Tax: ग्रेटर नोएडा-नोएडा से लखनऊ-कानपुर जाने वाले अब आपको जेब ज़्यादा ढीली करनी होगी

PIc Social Media

एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर दिल्ली जाते हुए इंदिरापुरम में निकास और दिल्ली से आने वाले मार्ग पर वसुंधरा से प्रवेश की सुविधा है। वसुंधरा और इंदिरापुरम (Indirapuram) से दिल्ली जाने और दिल्ली से वापस आ रहे लोगों के लिए यहां उतरने की कोई सुविधा मौजूद नहीं है। प्रवेश और निकास मार्ग बनने से यहां आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को बड़ी राहत होगी। गाजियाबाद के साथ नोएडा, दिल्ली के आस पास के क्षेत्र, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ के मरीज भी आसानी से यहां आ सकेंगे। ऐसे में कनेक्टिविटी मजबूत होने से मरीजों को सेंटर तक आने में आसानी होगी।

किसकी होगी निर्माण की जिम्मेदारी

एम्स के सेटेलाइट सेंटर की जमीन के प्रस्ताव में प्रवेश और निकास मार्ग बनाने के बारे में तो जिक्र किया गया है लेकिन इसे कौन बनाएगा, यह शासन से ही तय होगा। निर्माण की जिम्मेदारी तय होने के बाद फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसके बाद एस्टीमेट बनाने का कार्य शुरू होगा।

अजय कुमार मित्तल, अधीक्षण अभियंता, आवास एवं विकास परिषद के अनुसार एलिवेटेड रोड पर प्रवेश और निकास मार्ग बनने से सेंटर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। निर्माण की जिम्मेदारी शासन से ही तय होगी।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों की वाक़ई मौज आने वाली है

बेहटा नहर रोड 14 करोड़ से बनेगा

गाजियाबाद (Ghaziabad) के सांसद अतुल गर्ग ने लोनी में बेहटा नहर रोड के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इससे बेहटा से सिरौली के बीच आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। इस पर 14 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सांसद अतुल गर्ग ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी सरकार लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। लोनी क्षेत्र को दूसरे एनसीआर क्षेत्रों की तरह ही विकसित किया जाएगा।
इस दौरान विधायक योगेश धामा ने कहा कि बेहटा से सिरौली गांव तक मार्ग का निर्माण कार्य होने से लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। जिससे समय और ईंधन की बचत होगी। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि जल्द ही दिल्ली सहारनपुर मार्ग को ठीक कर जल निकासी की समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रामराजा, नगर पालिका के भाजपा सभासद समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहें।