Ghaziabad

Ghaziabad: गाजियाबाद में 6 KM लंबी आउटर रिंग रोड..जाम को कहेंगे गुड बाय

Trending गाज़ियाबाद
Spread the love

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों के लिए राहत की खबर है।

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों (People) के लिए राहत की खबर है। जल्द ही शहर में 6 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा, जिससे जाम (Jam) की समस्या से निजात मिल सकेगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) इस सड़क के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगा और अगले दस महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा, क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए 4 नई सड़कों (New Roads) का भी निर्माण किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से मिनटों में पहुंचेंगे गाजियाबाद..जानिए कैसे?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

राजनगर एक्सटेंशन में बनेगी आउटर रिंग रोड

राजनगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) की मुख्य सड़क पर बढ़ते जाम से राहत दिलाने के लिए जीडीए ने आउटर रिंग रोड बनाने का प्लान तैयार किया है। यह सड़क नूरनगर के पास सिटी फारेस्ट से डी सेक्शन होते हुए शाहपुर निज मोरटा तक जाएगी और इसे नार्दर्न पैरिफेरल रोड से जोड़ेगी।

कब तक पूरा होगा सड़क निर्माण?

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (वीसी) अतुल वत्स (Atul Vats) ने बताया कि करीब चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया था, लेकिन बाकी दो किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए भूमि खरीद की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि अगले दस महीने में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

4 नई सड़कों का निर्माण भी होगा

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण राजनगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) के प्रमुख मार्गों पर केवल आउटर रिंग रोड ही नहीं, बल्कि चार नई सड़कों का भी निर्माण करेगा। इन सड़कों की योजना भी तैयार की जा रही है। इनमें से एक सड़क “हम तुम रोड” 24 मीटर चौड़ी होगी, जबकि सिकरोड़ के पास 45 मीटर चौड़ी और अन्य दो सड़कों की चौड़ाई 18 मीटर होगी। इनमें से एक सड़क बंधा रोड से नूरनगर गांव को जोड़ेगी, जबकि दूसरी रिवर हाइट्स हाइराइज कांप्लेक्स के पीछे से जोड़ी जाएगी। इन सड़कों के निर्माण के लिए जीडीए को करीब 65 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है।

Pic Social Media

सड़क निर्माण में लापरवाही पर ठेकेदार का भुगतान रोका जाएगा

इस बीच, गाजियाबाद (Ghaziabad) के वार्ड संख्या-31 में जी ब्लॉक के गेट नंबर 9 की आंतरिक गलियों में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। निरीक्षण के दौरान सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई, जिसके बाद नगर निगम निर्माण विभाग ने ठेकेदार को काम रोकने के निर्देश दिए। हालांकि, ठेकेदार ने इसके बावजूद काम जारी रखा, जिस पर शनिवार को उसे नोटिस जारी किया गया और चेतावनी दी गई कि उसकी भुगतान प्रक्रिया रोक दी जाएगी।

नगर निगम के मुख्य अभियंता एनके चौधरी (NK Choudhary) ने बताया कि आंतरिक गलियों में सड़क सुधार कार्य के लिए पिछले साल अक्टूबर में वर्क आर्डर जारी किया गया था। ठेकेदार ने मानक के अनुरूप बिटुमिन मिक्स का प्रयोग न करते हुए घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया। इसके बाद भी जब ठेकेदार को बार-बार निर्देश दिए गए, तो उसने काम जारी रखा। अब, उसकी लापरवाही के कारण ठेकेदार का भुगतान रोकने की कार्रवाई की जाएगी।