Ghaziabad: रैपिड रेल के 2 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में 12 स्टेशन बनेंगे..देखिए लिस्ट

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad: गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल (Rapid Rail) के लिए बनने वाले नए कॉरिडोर (Corridor) को मंजूरी मिल गई है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने कॉरिडोर बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। यह कॉरिडोर 2.2 किलोमीटर लंबा होगा जिसमें 12 स्टेशन बनेंगे। इस कॉरिडोर में छह कोच की ट्रेन चलेगी। शुरुआत में हर नौ मिनट पर ट्रेन मिलेगी। बाद में समय कमकर केर चार से पांच मिनट कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West मेट्रो का नया रूट देख लीजिए..यहां से दौड़ेगी मेट्रो

Pic Social Media

नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) को रैपिड रेल से जोड़ने के लिए एनसीआरटीसी से फिजबिलिटी रिपोर्ट बनवाई गई थी। जिसमें दो रूट सुझाए गए थे। पहला रूट दिल्ली में न्यू अशोक नगर और दूसरा रूट गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक था। कनेक्टिवटी को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्राधिकरणों के साथ ऑनलाइन बैठक भी की थी।

इस बैठक में गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने की मंजूरी मिल गई। एनसीआरटीसी की फिजबिलिटी रिपोर्ट को स्वीकृति दे दी गई। इस रूट से गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ईस्ट और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र जुड़ जाएगा। बैठक में दिल्ली से नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिये से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल की फिजबिलिटी रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया गया।

इसका निर्माण दो चरणों में पूरा होगा। गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और परी चौक के माध्यम से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेलमार्ग को मंजूरी दी गई है। परी चौक पर एक्वा लाइन के साथ रैपिड रेल आकर मिलेगी। इसका निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में गाजियाबाद और इकोटेक- (कासना) के बीच 3.1 किलोमीटर का कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह साल 2031 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
दूसरा चरण सेक्टर इकोटेक- से नोएडा एयरपोर्ट तक 3.11 किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा। अब एनसीआरटीसी दो महीने में रूट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगा। इसके बाद परियोजना का अध्ययन किया जाएगा और प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

इस रूट पर होंगे ये स्टेशन

मिली जानकारी के अनुसार, इस रूट पर गाजियाबाद रैपिड स्टेशन, गाजियाबाद साउथ, सेक्टर 4, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर 2, नोलेज पार्क-5, सुरजापुर, परी चौक, इकोटेक-6, दनकौर, यीडा नार्थ सेक्टर 18 , यीडा सेंट्रल सेक्टर 21-35 होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचेगा।

पांच स्टेशनों के बीच दौड़ रही नमो भारत

अभी नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) गाजियाबाद में प्राथमिक खंड के पांच स्टेशनों के बीच दौड़ रही है। साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन पर ट्रेन का परिचालन पिछले माह से किया जा रहा है। बता दें कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

मुरादनगर स्टेशन पर बिजली आपूर्ति शुरू

नमो भारत ट्रेन को दुहाई से मेरठ दक्षिण तक चलाने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए दुहाई से परतापुर के बीच रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रैक और स्टेशन के विद्युतीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुरादनगर रिसीविंग स्टेशन (आरएसएस) से 33 केवी की क्षमता पर बिजली सप्लाई की गई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने यह जानकारी दी।

केंद्र 20, प्रतिशत खर्च वहन करेगी

गाजियाबाद से कासना तक के पहले चरण के कॉरिडोर में 998 करोड़ रुपये खर्च होंने हैं। वहीं दूसरे चरण कासना से एयरपोर्ट 391 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें केंद्र सरकार लागत का 20 प्रतिशत वहन करेगी, बाकी बचा हुआ बजट यीडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वहन करेंगे।