कहते हैं कि दो की लड़ाई में तीसरे को फ़ायदा होता है। लेकिन यहां उल्टा ही दिख रहा है। क्रिकेट के मैदान से शुरू हुआ आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
अब इस मामले को लेकर मशूहर एंकर और इंडिया टीवी के एडिटर इन-चीफ रजत शर्मा ने चैनल के जरिए अपनी राय रखी तो सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया।
रजत शर्मा ने अपने प्रोग्राम के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की कि विराट कोहली गौतम गंभीर से खासे बेहतर हैं। वह इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कोई उनसे बेहतर कैसे हो सकता है। विश्वक्रिकेट में विराट कोहली की तमाम उपलब्धियां है। इसके अलावा रजत शर्मा ने यह भी कहा कि गौतम गंभीर का मैदान पर ऐसा बर्ताव करना अशोभनीय है क्योंकि वह ना सिर्फ आईपीएल फ्रैंचाइजी के मेंटर है बल्कि पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सासंद भी है। शर्मा जी ने कहा, ‘चुनाव लड़कर, MP बनकर गौतम गंभीर का अहंकार और भी बढ़ गया. विराट की लोकप्रियता उन्हें कितना परेशान करती है ये कल ग्राउंड में साफ़-साफ़ एक बार फिर नज़र आया.’
विराट कोहली के बारे में बात करते हुए रजत शर्मा ने कहा कि वो एक अग्रेसिव प्लयेर हैं और किसी भी तरह की नॉनसेन्स को बर्दाशत नहीं करते हैं. इसलिए उन्होंने गौतम गंभीर को बराबर का जवाब दिया. रजत शर्मा ने कहा, ‘गौतम गंभीर ने जो किया वो स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के खिलाफ़ है. न एक फ़ॉर्मर प्लेयर को शोभा देता है, न एक MP को. ऐसी घटनाओं से क्रिकेट का नुकसान होता है और ये नहीं होना चाहिए था.’
रजत शर्मा की ये राय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने बिना उनका नाम लिए एक ट्वीट कर दिया।
क्या है पूरा मामला ?
सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) , गौतम गंभीर और नवीन उल हक़ के बीच काफी गहमा गहमी देखने को मिली थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद का दौर शुरू हो गया।
READ: Rajat Sharma-Virat kohli-Gautam Gambhir-RCB-LSG-khabrimedia-latest news-must read