प्रगति के पथ पर है गौतमबुद्ध नगर..ग्रेनो वेस्ट में मेट्रो आने से 10 लाख लोगों को फ़ायदा

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor,Khabrimedia.com

Greater Noida West: नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 (Knowledge Park-5) तक जाने वाली मेट्रो को लेकर अब तस्वीर साफ़ हो गई है। DPR की मंज़ूरी के साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 10 लाख लोगों ने राहत की सांस ली है। गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि गौतमबुद्ध नगर प्रगति के पथ पर है और आगे आने वाले दिनों में पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन सरकार ..इसे विकास के रास्ते पर और आगे तक ले जाएगी।

डॉ. महेश शर्मा की कोशिशों के बाद नया रूट

पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट सेक्टर-51 से सीधे बाबा बालकनाथ मंदिर के पास से प्रस्तावित था। उस रूट को एनएमआरसी बोर्ड, यूपी सरकार, केंद्र में पीआईबी तक की मंजूरी मिल गई थी। आगे कैबिनेट मंजूरी मिलनी बाकी थी। कैबिनेट नोट तैयार होना बाकी बचा था, लेकिन मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि ब्लू और एक्वा लाइन को कॉमन प्लेटफार्म से जोड़ा जाए। एनएमआरसी ने यह तर्क भी दिया कि एक्वा और ब्लू लाइन को जोड़ने के लिए स्काईवॉक बनाया जा रहा है, लेकिन मंत्रालय तैयार नहीं हुआ। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बायर्स संगठन ने इसका विरोध किया। गौतमबुद्धनगर विकास समिति, नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू ख़ान सहित कई लोग सांसद महेश शर्मा से मिले। सांसद महेश शर्मा ने सभी को साथ लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से बैठक की। इसी के बाद मेट्रो की नयी डीपीआर को मंजूरी मिली।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो लाइन के शुरू होते ही वेस्ट के सेक्टर ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो की ब्‍लू लाइन से भी जुड़ जाएंगे। प्रॉजेक्ट पूरा होने तक यह लागत 1900 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। इसमें स्टेशन के सिविल वर्क के लिए करीब 500 करोड़ रुपये का खर्च का अनुमान है।

परी चौक से आसान होगा सफर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो लाइन के शुरू होने से इसका एक बड़ा फायदा ग्रेटर नोएडा मेट्रो को भी मिलेगा। नोएडा के परी चौक से बड़ी संख्या में लोग वेस्ट के लिए भी सफर करते हैं, लेकिन कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट न होने के चलते ऑटो और टैक्सी का सहारा लेते हैं। वेस्ट तक मेट्रो शुरू होने के बाद ग्रेटर नोएडा होते हुए लोग वेस्ट तक का सफर करने लगेंगे।

ये भी पढ़ेंः Greator Noida West: मेट्रो की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

Pic Social media

अभी एनएमआरसी (NMRC) सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन हो रहा है। पिछले 5-6 साल से इस लाइन को ग्रेनो वेस्ट तक ले जाने की योजना है। पहले इस रूट की तैयार डीपीआर के अनुसार, सेक्टर-51 से यह मेट्रो लाइन शुरू होकर सेक्टर-72 बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने से सीधे 130 मीटर रोड होते हुए ग्रेटर नोएडा तक जाती। सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से दिल्ली से आ रही ब्लू लाइन के सेक्टर-52 से सीधी कनेक्विटी नहीं हो पाई।

ऐसे स्थिति में एनएमआरसी व नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के निर्देश पर डीएमआरसी ने नए रूट की डीपीआर बनाई है। इसके तहत मेट्रो सेक्टर-51 स्टेशन से सेक्टर-72 बाबा बालकनाथ मंदिर की ओर न जाकर सीधे सेक्टर-61 की ओर चली जाएगी। यहां से ब्लू लाइन के सेक्टर-61 स्टेशन से इसको प्लैटफॉर्म के जरिये कनेक्ट किया जा सकेगा। यह मेट्रो लाइन फेज तीन कोतवाली, सेक्टर-71 कैलाश अस्पताल के सामने से होते हुए सेक्टर-121 क्लियो काउंटी के सामने जाएगी। इसके बाद पुराने रूट पर पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के पास जुड़ जाएगी।

एक साथ मेट्रो चलाई जाएगी

एनएमआरसी अधिकारियों (NMRC Officers) ने जानकारी दी कि अभी तक इस रूट पर दो चरणों में मेट्रो चलाने की तैयारी थी। पहले फेज में सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 तक चलती है। इसके बाद दूसरे फेज का काम शुरू होता, लेकिन अब पूरे रूट पर एक साथ मेट्रो चलाने की योजना है।

ये होंगे 11 स्टेशन

सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन

सेक्टर-70 स्टेशन

सेक्टर-122
सेक्टर-123

सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-12 इकोटेक
सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा
नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा