Gaur City: कुत्ते के बच्चे को फेंकने वाले बच्चे और पेरेंट्स की मुसीबत बढ़ी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: अगर आवरा कुत्ता काट ले तो इंसान की मौत तक हो जाती है। लेकिन अगर मानसिक बीमार बच्चे ने कुत्ते के बच्चे को नीचे फेंक दिया..जो कि गलत है। अंग्रेजी अखबार The Hindu में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पूरे मामले पर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की। ये FIR एक Animal Ngo ने दर्ज करवाई है। जिसके बाद बच्चे और उसके पेरेंट्स की मुसीबत बढ़ने वाली है। क्योंकि मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आपको बता दें कि गौड़ सिटी (Gaur City) में एक बच्चे ने पपी को गोद में उठाया और फिर पार्किंग की बेसमेंट में फेंक दिया। इससे पपी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र (Bisarkh Police Station Area) के गौर सिटी 14th एवेन्यू में हुई ।
ये भी पढ़ेंः 


वीडियो में दिख रहा है कि वह बच्चा पास ही घूम रहे एक पपी को गोद में उठाता है। इस दौरान वह उसकी गोद से कई बार भागने की कोशिश भी करता है, लेकिन वह बच्चा उस छोटे कुत्ते को छोड़ता नहीं है। और वह छोटा कुत्ता बार-बार भोंकता भी दिखाई देता है, लेकिन वह बच्चा उसको कसकर पकड़ कर लेता है और कुछ दूर ले जाकर सोसाइटी के बेसमेंट में बनी हुई पार्किंग में पप्पी 20 फिट नीचे फेंक देता है।

परिवार को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई

सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स के बताया कि जिस बच्चे ने पपी को बेसमेंट में पटका वह बीमार रहता है। अभी तक बच्चे या उसके परिवार को लेकर किसी तरह की जानकारी पता नहीं चल सकी है।