Fruit Juice

Fruit Juice: अनार का जूस पीने वालों के लिए सावधान करने वाली ख़बर

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Fruit Juice: अनार का जूस पीने वाले लोग यह खबर जरूर पढ़ लें

Fruit Juice: अगर आप भी अनार का जूस पीते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कई जगहों से जूस में पेशाब (Urine) और थूक मिलाकर बेचने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी दौरान और दिल्ली से एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दिल्ली (Delhi) के करोल बाग (Karol Bagh) इलाके में जूस विक्रेता अयूब खान और उसके सहयोगी राहुल की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी कि दोनों लोग अनार के जूस में रंग (Colour) मिलाकर बेच रहे हैं। रंगों में कलर के साथ केमिकल भी होता है, इसलिए ऐसा करके ये दोनों लोगों की सेहत से बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Tupperware के डब्बे अब बिकने बंद हो जाएंगे..वजह जान लीजिए

Pic Social media

मामले की सूचना मिलने पर फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर कुलदीप मौके पर पहुंचे। दुकान पर काम करने वाले अयूब खान और राहुल ने कहा कि दुकान के मालिक शोएब ने ही हमें जूस में रंग मिलाकर लोगों को पिलाने के लिए कहा था। फूड सेफ्टी विभाग ने जूस के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। इस मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल, अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

ये भी पढ़ेंः UP: अब डुप्लीकेट RC..DL के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर

डीसीपी सेंट्रल ने क्या कहा

डीसीपी सेंट्रल हर्षवर्धन (DCP Central Harshvardhan) ने बताया कि सुबह लगभग 10:30 बजे राजेंद्र नगर थाने को शंकर रोड पर एक दुकान में जूस में रंग मिलाकर बेचने की खबर मिली थी। प्रथम दृष्टया दुकान में कुछ पदार्थ मिले, इसलिए जांच अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा निरीक्षक (Food Safety Inspector) को बुलाया और उनके द्वारा सैंपल कलेक्ट किए गए। उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। दुकान पर अयूब खान और राहुल नाम के 2 व्यक्ति मौजूद थे। अयूब खान की एमएलसी की प्रक्रिया चल रही है। एमएलसी और बयान के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जूस में पेशाब मिलाने का आया था मामला

आपको बता दें कि इस मामले से पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया था। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में बने खुशी जूस कॉर्नर के मालिक आमिर खान अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था। जूस में पेशाब मिलाने की खबर जैसे ही लोगों को मिली पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आस पास के लोगों ने जूस में मूत्र मिलाकर पिलाने की खबर पुलिस को दी। जैसे ही पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी की दुकान से एक प्लास्टिक की केन में भरे 1 लीटर पेशाब भी मौके पर मिला था। फिलहाल उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है।

ऐसा ही शामली से भी एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में दुकानदार जूस में थूकता दिखा। वीडियो वायरल हुआ तो विवाद बढ़ने लगा। इस मामले की जांच हुई और आरोपी जूस विक्रेता आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने जूस में थूकते हुए आरोपी आसिफ का वीडियो वायरल होने के बाद उस पर केस दर्ज किया है। उसके खिलाफ भी एक्शन जारी है।