RTO Rules: वाहन चालकों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) की तरफ से नए नियम जारी किए गए हैं। जो 1 जून 2024 से लागू कर दिए जाएंगे। नए नियम में गाड़ी तेज रफ्तार से लेकर कम उम्र में चलाने तक में भारी जुर्माना देना होगा। आरटीओ के नियमों के मुताबिक अगर कोई तेज स्पीड में वाहन चलाता है तो उसको 1000 रुपये से 2000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः UP: लखीमपुर खीरी का दिल ख़ुश करने वाला वीडियो..जरूर देखिये
कम उम्र के वाहन चालकों पर 25,000 रुपये जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) होना अनिवार्य है। नाबालिग के वाहन चलाने पर मोटा जुर्माना लगाया जाएगा। 18 साल से कम उम्र के लोग अगर वाहन चलाते मिलते हैं तो 25,000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके साथ ही वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल किया जा सकता है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
साथ ही नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही लाइसेंस बनता है। वहीं 16 साल की उम्र पूरी होने पर 50 सीसी की क्षमता वाले मोटरसाइकिल को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है। इसके बाद 18 साल के होने पर आप उस लाइसेंस को अपडेट करा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः झूठी निकली हार्दिक और नताशा के तलाक की खबर! इस लिए फैलाई गलत अफवाह
जानिए किन पर लगेगा कितना जुर्माना
तेज रफ्तार (High Speed) से वाहन चलाने वालों पर 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं बिना लाइसेंस (Driving License) गाड़ी चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना भरना होगा। सीट बेल्ट न लगाने पर 100 रुपये का जुर्माना (Fine) देना होगा।
जानिए क्या हैं नए नियम
तेज स्पीड
अगर आप स्पीड लिमिट से ज्यादा तेज गाड़ी चलाते पकड़े गए तो आपका 1000 से 2000 रुपये तक का चालान किया जा सकता है।
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना
अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े गए तो आपको 500 रुपये का जुर्माना देना होगा।
नाबालिग ड्राइवर
18 साल से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो 25,000 रुपये का भारी जुर्माना (Fine) देना होगा और गाड़ी मालिक का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
हेलमेट- सीट बेल्ट
हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने पर 100-100 रुपये का जुर्माना देना होगा।