अगर आप ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida west) नोएडा एक्सटेंशन में रहते हैं ये आपके लिए वाकई अच्छी खबर है। क्योंकि शारदा अस्पताल ने ग्रेटर नोएडा के गांवों में रहने वाले मरीजों को घर के पास ही मुफ्त इलाज देने का फैसला लिया है। इससे सामान्य रोगियों को अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए शारदा अस्पताल ने मेडिकल यूनिट और डॉक्टरों की टीम भी बनाई है। योजना शुरू करने से पहले अस्पताल प्रबंधन ने जिले के 70 गांवों के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर ना सिर्फ उऩकी राय जानी बल्कि इलाके की बीमारियों के बारे में चर्चा की।
मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रशासन सरकार के साथ मिलकर स्वास्थ्य केंद्रों पर भी अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं। अस्पताल के मुताबिक जिले के गांवों में सबसे ज्यादा पीलिया, मलेरिया, डेंगू और खून की कमी के मरीज हैं। इन बीमारियों को थोड़ा सजग होकर मात दे सकते हैं।
यही नहीं महिला नर्सों की टीम गर्भवती महिलाओं में जागरूकता को लेकर गांवों का दौरा करेंगी। इसके अलावा जिन मरीजों को एमआरआई, सीटी और अल्टासाउंड की जरूरत पड़ेगी, उन्हें सस्ती दर पर अस्पताल उचित सुविधाएं मुहैया करवाएगा।
Read: Noida Extension, Greater Noida West, Khabri media,Breaking News, News Update, Sharda Hospital