Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार पंजाब के लोगों को फ्री में सरकारी अस्पतालों (government hospitals) में दवाइयां, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा दे रही है। इस सुविधा का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को पंजाब के चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary) अनुराग वर्मा मोहाली पहुंचे। इस दौरान चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary) ने मोहाली (Mohali) के जिला सिविल अस्पताल की औचक निरीत्रक्ष किया। चीफ सेक्रेटरी ने खुद दवाइयों का स्टॉक की भी चेकिंग की। वहीं, मरीजों से मुलाकात कर उनकी दिक्कतों को सुना।
ये भी पढ़ेंः Chandigarh मेयर चुनाव के खिलाफ SC जाएगी आप-कांग्रेस, सीएम मान का बड़ा एलान
इस दौरान चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। पंजाब के सीएम ने लोगों की तंदुरूस्ती के लिए जो सपना देखा है, उसे हर हाल में पूरा हो।
90 फीसदी दवाइयां मौजूद हैं अस्पतालों में
इस मौके मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार के 23 जिला सरकारी, 41 सब डिवीजनल व 162 सीएचएस है। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि इनमें आने वाले लोगों को दवाइयां मुफ्त में दी जाएं। यह सुविधा लोगों को मिल रही है कि इस चीज का जायजा लेने वह आए थे।
इस दौरान उनके साथ हेल्थ सेक्रेटरी भी मौजूद थे। सेहत विभाग ने पौने तीन सौ के करीब जरूरी दवाइयों की सूची तैयार की है। जो कि 90 फीसदी तक मरीजों को अस्पतालों में मुहैया करवाई जा रही है। इसके लिए री कांट्रेक्ट कर लिए गए हैं। ऐसे में दवाइयों की परेशानी नहीं होगी।
अस्पतालों को जारी किए 25 करोड़
चीफ सेक्रेटरी ने जानकारी दी कि जो दवाइयां अभी अस्पतालों में नहीं आई है। उसके लिए 25 करोड़ रुपए का पंजाब के सीएम भगवंति सिंह मान ने मंजूर कर दिया है। वहीं, फंड भी जारी कर दिया है। इतना ही नहीं अब एसएमओ की दवाइयां खरीदने की शक्ति भी बढ़ा दी गई है। करीब ढ़ाई लाख रुपए तक की पावर दी गई। ऐसे में वह अपने फंड से खरीद कर पाएंगे।
मुफ्त दवाइयां की सुविधा सरकार ने 26 जनवरी से शुरू की है। इसके साथ ही अब सभी अस्पतालों के स्वरूप को बदला जा रहा है। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े। साथ ही वह जीवन बढ़िया से चला पाए।