free medical camp for journalist

Journalists के लिए फ्री मेडिकल कैंप..एलोपैथी-होम्योपैथी के डॉक्टर रहेंगे मौजूद

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

कैंप में Journalist को ID-Card साथ ले जाना होगा

Free medical camp for journalists: अच्छी ख़बर पत्रकारों के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई। विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों(Journalist) के लिए सेवा भारती एवं नेशनल मेडिकल आर्गेनाईजेशन (NMO) के तत्वावधान में रविवार, 21 जुलाई 2024 रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सेवा भारती डायग्नोस्टिक एंड डायलिसिस सेंटर, वढेरा भवन, बी-1/4, अशोक विहार– 2, नजदीक सत्यवती कॉलेज, दिल्ली– 110052 पर आयोजित किया जाएगा।

pic-social media

इस शिविर में एलोपैथी एवं होम्योपैथी के डॉक्टर उपलब्ध होंगे। डॉक्टर के परामर्श पर नि:शुल्क टेस्ट भी होगा। स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने के लिए पत्रकारों को अपने मीडिया संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र (I Card) आवश्यक रूप से लेकर आना होगा।

इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सेवा भारती, दिल्ली के प्रचार प्रमुख भूपेंद्र कुमार (9811473028) और ‘MNO’ दिल्ली के प्रचार प्रमुख डॉ. शैलेश (9868073114) से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया जा सकता है।

शिविर स्थल तक आसानी से पहुंचने के लिए गूगल मैप लोकेशन के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।