Greater Noida West की ठगबाज़ कंपनी!120 किराए के लैपटॉप को मार्केट में बेचा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक बड़ी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें आरोप है कि नामी कंपनी ने पीड़ित से 120 लैपटॉप (120 Laptop) किराए पर लिये थे। इस बीच कंपनी के डायरेक्टर ने सभी लैपटॉप (Laptop) को मार्केट में बेच दिये। जब पीड़ित को इसकी जानकारी हुई तो वह कंपनी पहुंचा। आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर ने उसके साथ गाली-गलौच की और धक्के मारकर कंपनी से बाहर निकाल दिया।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: रेजिडेंट्स ने इस बिल्डर की नाक में दम कर दिया है

Pic Social Media

दिल्ली की मार्केट में बेच दिए किराए के लैपटॉप

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ (Najafgarh) में रहने वाले सचिन कुमार किराए पर लैपटॉप देने की एक एजेंसी चलाते हैं। पीड़ित सचिन कुमार ने थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी लैपटॉप किराए पर देने का काम करती है। फरवरी महीने में उनकी मुलाकात केरल निवासी अरुण शर्मा से हुई थी। अरुण ग्रेनो वेस्ट में मैसर्स एयरगो विंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Airgo Wing India Private Limited) के डायरेक्टर हैं। अरुण शर्मा ने उनसे एक व्यक्ति के माध्यम से 120 लैपटॉप किराए लिए थे। अरुण की कंपनी टूर एडं ट्रेवल्स के साथ ही कई क्षेत्रों में काम करती है। इसके बाद अरुण ने 50 लैपटॉप और मांगे। उनके पास लैपटॉप नहीं थे वह और लैपटॉप खरीदने दिल्ली स्थित नेहरू प्लेस की मार्केट में गए तो वहां उन्हें पता चला कि अरुण ने उनके 120 लैपटॉप को यहां बेच दिया है।

ऑफिस से धक्के मारकर निकाला बाहर

पीड़ित के मुताबिक जब इसकी जानकारी करने अरुण के ऑफिस पहुंचे तो वहां उनके साथ गाली-गलौच हुई। अरुण ने उनसे कहा कि मैं इसी तरह से किराए पर लैपटॉप लेकर उसे बेच देता हूं। तुमसे जो हो सके कर लो। इसके बाद आरोपी ने उसे धक्का मारकर ऑफिस से बाहर निकलवा दिया। वहीं जब इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर अरुण शर्मा का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ेंः Noida: इस पॉश सोसायटी के डॉक्टर से स्नेचिंग..पढ़िए पूरी खबर

पुलिस ने क्या कहा

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर कंपनी डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।