नहीं रहे अकाली दल के पूर्व विधायक रणजीत सिंह तलवंडी 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अकाली दल (Akali Dal) के पूर्व विधायक रणजीत सिंह तलवंडी (Ranjit Singh Talwandi) अब नहीं रहे। पंजाब में लुधियाना के रायकोट से शिरोमणि अकाली दल के विधायक रहे रणजीत सिंह तलवंडी का देहांत हो गया है। उन्होंने चंडीगढ़ PGI में आखिरी सांस ली।
ये भी पढ़ेः पराली जलाने को लेकर पंजाब सरकार-किसानों में समझौता.. दर्ज की गई FIR और रेड एंट्री रद्द होगी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः गोल्डन टेंपल पहुंचीं फिल्म डायरेक्टर फराह ख़ान..गुरुद्वारे में टेका मत्था
रणजीत सिंह तलवंडी (Ranjit Singh Talwandi) पिछले काफी समय से PGI में भर्ती थे। परिवार द्वारा उनके संस्कार का पोस्टर जारी कर उनकी मौत की सूचना दी गई है। तलवंडी का संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव में दोपहर 3 बजे किया गया।

इस दौरान सुबह 11 बजे उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। उनके निधन की खबर सुनकर रायकोट विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे पंजाब में शोक की लहर फैल गई। बता दें कि रणजीत सिंह तलवंडी वर्ष 2002 से 2007 तक रायकोट के विधायक रहे थे। अकाली दल बादल से चुनाव जीते रणजीत सिंह तलवंडी ने कांग्रेस के हरमोहिंदर सिंह प्रधान को हराया था ।

रणजीत सिंह तलवंडी साल 1997 से 2002 तक पीएसआईइसी के चेयरमैन भी थे। उनके बेटे जगतेश्वर सिंह की वर्ष 2015 में एक कार हादसे के दौरान मौत हो गई थी। उनकी बहन हरजीत कौर तलवंडी अकाली दल संयुक्त महिला विंग की प्रधान हैं। उनकी मां मोहिंदर कौर भी कैबिनेट रैंक पर रही थी। रणजीत सिंह तलवंड़ी अपने पीछे पत्नी सरताज कौर और एक बेटी छोड़ गये हैं।

Read : Ranjit Singh Talwandi- Bhagwant Singh Mann-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr