Kashi Viswanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर में विदेशी भक्तों का सैलाब..2 साल में 16 हजार विदेशी सैलानी पहुंचे

उत्तरप्रदेश
Spread the love

Kashi Viswanath Temple: उत्तर प्रदेश के बनारस से खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम को भव्य बनाने के बाद हुए लोकार्पण को अब दो साल पूरे होने वाले हैं। काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किया था।
ये भी पढ़ेंः योगी कैबिनेट का विस्तार जल्द..ये बन सकते हैं मंत्री

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः MP का CM कौन बनेगा? CM शिवराज ने खुद ही बता दिया!

इसके बाद यानी दो साल में यहां करीब 13 करोड़ भक्तों ने दर्शन किए। इनमें विदेशी भक्तों की भी संख्या काफी ज्यादा रही। दो साल में लगभग 16 हजार विदेशी श्रद्धालुओं ने काशी पुराधिपति के दर पर शीश झुकाए। काशी विश्वनाथ धाम विदेशी मेहमानों (Foreign Guests) की भी श्रद्धा का केंद्र बन गया है।
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दो सालों में करीब 15930 से ज्यादा विदेशी मेहमानों ने काशी विश्वनाथ धाम दर्शन के लिए बुकिंग कराई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) यहां बाबा के भक्तों की सुविधा व दर्शन में कोई परेशानी न हो इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण के दौरान निर्देश देते रहते हैं। सीएम योगी का प्रयास है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इस साल दोगुने से भी ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे

नव्य व दिव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भव्य स्वरूप लेने के बाद भारतीय व विदेशी भक्तों की संख्या में नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। काशी विश्वनाथ धाम व विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद् के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने जानकारी दी कि धाम के लोकार्पण (13 दिसंबर 2021) से छह दिसंबर 2023 तक 15,930 से अधिक विदेशी भक्तों ने विश्वनाथ मंदिर के दर पर माथा टेका है। उन्होंने बताया कि पिछले साल (2022) की तुलना में इस साल इनकी बुकिंग लगभग दोगुने से अधिक है।

2 साल में इतने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

13 दिसंबर 2021 को लोकार्पण से 6 दिसंबर 2023 तक काशी पुराधिपति के दरबार में रिकॉर्ड लगभग 12 करोड़ 92 लाख 24 हज़ार से अधिक लोगों ने दर्शन किया है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का नतीजा है काशी में धार्मिक पर्यटन दिन ब दिन नए आयाम छूता जा रहा है।

काशी विश्वनाथ धाम में विदेशी भक्तों की उपस्थिति

दिसंबर 2021– 40

1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 ——- 4540

1 जनवरी 2023 से 6 दिसंबर 2023 -11350