Flipkart super.money

UPI मार्केट में भी आ गया फ़्लिपकार्ट..हर ट्रांजेक्शन पर 5% कैश बैक

Trending
Spread the love

Flipkart: अगर आप भी UPI ट्रांजेक्शन (UPI Transactions) करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने यूपीआई पेमेंट सेगमेंट में एंट्री कर दी है। फ़्लिपकार्ट ने यूपीआई ऐप सुपर.मनी (super.money) को बाजार में लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ेंः क्या बिक जाएगी Whirlpool? जानिए क्यों आ रही ऐसी नौबत?

Pic Social Media

फोनपे (PhonePe) से अलग होने के बाद कंपनी ने सुपर.मनी ऐप को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी ऑनलाइन या ऑफलाइन मर्चेंट को किए जाने वाले हर यूपीआई पेमेंट पर 5 फीसदी तक रियल कैशबैक देने की भी बात कर रही है।
फ्लिपकार्ट का super.money यूपीआई ऐप फिलहाल अभी बीटा वर्जन पर मौजूद है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से इसका बीटा वर्जन डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

UPI पेमेंट पर मिल रहा है 5 फीसदी तक कैशबैक

आपको बता दें कि सुपर.मनी ऐप के माध्यम से मर्चेंट को किए जाने वाले यूपीआई पेमेंट पर 5 फीसदी तक कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ ही Flipkart, Myntra और Shopsy ऑर्डर पर 10 फीसदी तक कैशबैक मिल रहा है। कैशबैक रियल होंगे क्योंकि आप इसे लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः अनंत-राधिका का रॉयल वेडिंग कार्ड..जानिए क्यों है ख़ास?

Pic Social Media

जल्द ही आएगा क्रेडिट कार्ड

ऐप में यह भी दिखाई दे रहा है कि कंपनी जल्द ही क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च कर सकती है। इस कार्ड के माध्यम से यूपीआई पेमेंट भी हो सकेगा। इसका मतलब है कंपनी रुपे क्रेडिट कार्ड पेश करेगी। इसे उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया जाएगा।

सुपरकैश

ऐप में दिख रहा है कि कंपनी जल्द ही सुपरकैश भी लाने वाली है। इसके अंतर्गत कंपनी प्रीअप्रूव्ड पर्सनल लोन भी देगी।

एफडी की भी मिलेगी सुविधा

ऐप में यह भी है कि कंपनी जल्द ही सुपरडिपॉजिट भी पेश कर सकती है। इसके अंतर्गत कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की सुविधा देगी। ग्राहक कम से कम 100 रुपये का एफडी भी कर सकेंगे। इस एफडी पर ग्राहकों को 9 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।