Punjab

Punjab के इस एयरपोर्ट से सीधे Thailand जाएगी फ्लाइट! पढ़िए पूरी खबर

पंजाब
Spread the love

Punjab से Thailand के लिए सीधी मिलेगी फ्लाइट, जानिए पूरी खबर

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब से सीधे अब थाईलैंड (Thailand) तक का सफर लोग कर सकेंगे, जिसके तहत अमृतसर से थाईलैंड के लिए फ्लाइट शुरू होगी। श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sri Guru Ram Dass International Airport) पर फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव ने 28 अक्तूबर से बैंकॉक-अमृतसर (Bangkok-Amritsar) के बीच सीधी फ्लाइट सेवा (Flight Services )शुरू करने के थाईलैंड की थाई लायन एयर के फैसले का स्वागत किया।
ये भी पढ़ेंः CM Maan की ओर से केंद्र से पंजाब में धान के भंडारण संबंधी चिंताओं के समाधान की अपील

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव (Amritsar Initiative) के वैश्विक संयोजक समीप सिंह गुमटाला और भारत में संयोजक योगेश कामरा ने इस दौरान नई उड़ानों की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी। एयरलाइन की वैबसाइट के मुताबिक उड़ान सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 8:10 बजे बैंकॉक के डॉन मुएंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (डी.एम.के.) से प्रस्थान करेगी और स्थानीय समयानुसार मात्र 4 घंटे 45 मिनट बाद रात 11:25 बजे अमृतसर पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab: Maan सरकार ने शुरू की ‘साड्डे बुजुर्ग साड्डा मान’ योजना, लाखों बुज़ुर्गों को मिलेगा फायदा

आपको बता दें कि अमृतसर से वापसी उड़ान मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार की रात 00:25 बजे प्रस्थान करेगी और फ्लाइट सुबह 4:20 बजे 06:15 बजे वहां पहुंच जाएगी। इन फ्लाइट से पंजाब और उत्तर भारत के बीच कनैक्टिविटी और बेहतर होगी। पर्यटन और व्यापार में भी तेजी आएगी। यात्री थाई लायन एयर की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप या अधिकृत ट्रैवल एजैंटों के जरिए से अपनी फ्लाइट बुक कर सकते हैं।