ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदार अब आर पार के मूड में आ गए हैं। यही वजह है कि बड़ी तादाद में फ्लैट खरीदार एक मूर्ति चौक पर इकट्ठा हुए और बिल्डर के साथ प्राधिकरण के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। सभी के हाथों में बैनर-पोस्टर था। जिसमें संघर्ष हमारा जारी है..अब मरने की बारी है जैसे स्लोगन लिखे हुए थे।
फ्लैट खरीदारों को दोहरी मुसीबत झेलने पड़ रही है। एक तरफ बैंकों की ईएमआई तो दूसरी तरफ मकान का किराया। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे, जिन्होंने साल 2010 में अपने फ्लैट बुक करवाए थे। लेकिन 12 साल बाद भी उन्हें उनका आशियाना नहीं मिला है। ऐसे में फ्लैट खरीदारों ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द ही उन्हें उनका फ्लैट नहीं मिला तो वो चक्काजाम की स्थिति में आ जाएंगे।