बड़ी ख़बर नोएडा एक्सटेशन(Noida Extension) यानी ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) से आ रही है। जहां घर ख़रीदारों का विरोध प्रदर्शन बिना थके, बिना रुके जारी है। हर रविवार घर ख़रीदार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौक पर प्रदर्शन करके सरकार से यही पूछ रहे हैं कि कब होगी रजिस्ट्री, कब मिलेगा अपना घर?
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR से कश्मीर तक भूकंप
तमाम बैठकों और आश्वासनों के बावजूद आज तक घर ख़रीदारों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। लिहाज़ा हर रविवार घर ख़रीदार एक मूर्ति पर जमा होते हैं या फिर एक साथ कई सोसायटियों में प्रदर्शन करते हैं। जब कड़ाके की ठंड थी तब भी और जब झुलसा देने वाली धूप है तब भी। घर ख़रीदारों का हौसला कम नहीं हुआ है वो लगातार आवाज़ उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली जाना लेकिन अपनी गाड़ी मत ले जाना!
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि लगातार नई सोसायटियों से बड़ी संख्या में घर ख़रीदार जमा हो रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार घर ख़रीदारों के मुद्दे को कब गंभीरता से लेगी समझ नहीं आ रहा है। नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि आंदोलन जारी है और आगे भी जारी रहेगा। किसी भी हालत में अब समाधान से पहले नहीं रुकेंगे।