बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से आ रही है। जहां एक स्थानीय निवासी ने अपना दर्द बयां करते हुए सोसायटी में रहने वाले लोगों को जरूरी संदेश दिया है। ख़बरीमीडिया को भेजी गई जानकारी के मुताबिक
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल 11 जून सोसायटी के अंदर इको क्लब-1 के अंदर एक फैमिली फंक्शन का आयोजन किया गया था। उसके लिए फैसिलिटी को 5 हजार रुपए अदा किए गए थे। इस अरमान से कि फैमिली, रिश्तेदार, मित्रों, समाज व अपनों में खूबसूरत समय बिताया जाएगा और साथ ही खुशी भी साझा की जाएगी। लेकिन आरोप है कि वहां सब कुछ उल्टा हो गया।
फंक्शन के दौरान क्लब में न तो कुर्सियां या टेबल थी, न प्रॉपर हाउस कीपिंग स्टॉफ। और तो और.. तपती गर्मी में AC भी काफी देर तक बंद पड़ा रहा। ऐसे में पीड़ित परिवार का साफ कहना था कि फैसिलिटी टीम पैसे लेकर, रेजिडेंट्स के अरमानों और खुशियों को कैसे बट्टा लगाती है, ये उदाहरण है। इसके अलावा जो आरोप लगाए हैं वो ये कि
क्लब फंक्शन हाल,
क्लब मीटिंग रूम,
रिसेप्शन का सारा AC,
Gym के उपकरण व AC,
स्विमिंग पूल,
टेबल टेनिस, स्नूकर कुछ भी ठीक हालात में नहीं हैं। ऐसे में सवाल यही है कि जब मेंटनेंस के नाम पर हर महीने फ्लैट खरीदारों से हज़ारों रुपए वसूला जाता है। क्लब बुकिंग के नाम पर भी पैसे लिए जाते हैं तो फिर इस तरह की अव्यवस्था क्यों है।