Noida-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स ख़ुश हो जाइए..क्योंकि मार्च से कुछ बड़ा होने जा रहा है

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) के लिख खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स को मार्च में रविवार के दिन फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए रजिस्ट्री विभाग (Registration Department) ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) से रजिस्ट्री विभाग ने उन प्रॉजेक्टों का रिकार्ड मांगा है जिनके बिल्डरों ने अथॉरिटी को 25 प्रतिशत बकाया जमा करने को तैयार हैं। इसके साथ ही इनमें रजिस्ट्री की अनुमति संबंधित अथॉरिटी की तरफ से मिल गई है। अथॉरिटी से डेटा मिलने के बाद ही रजिस्ट्री विभाग मार्च में रविवार को कैंप लगाकर रजिस्ट्री का शेड्यूल जारी कर देगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः SUPERTECH के मालिक आर के अरोड़ा की एक और मुसीबत!

Pic Social media

बिल्डर-बायर मामले को हल करने के लिए काफी दिनों से शासन स्तर से अमिताभ कांत पॉलिसी (Amitabh Kant Policy) की शर्तों को संशोधन के साथ लागू किया जा रहा है। इसके तहत बिल्डरों को दो साल के कोविड पीरियड में ब्याज की छूट समेत दूसरे लाभ भी दिए जा रहे हैं। यह लाभ तभी लिए जा सकते हैं जबकि बिल्डर संबंधित अथॉरिटी के बकाये में से कुल 25 प्रतिशत बकाया देने के लिए राजी हो जाए। इस पॉलिसी की शर्तों से सहमति देते हुए नोएडा-ग्रेनो में लगभग 40 प्रॉजेक्टों के बिल्डरों ने दोनों अथॉरिटी के साथ उनका 25 प्रतिशत बकाया देने को तैयार हैं। इनमें से कितने बिल्डरों ने अभी तक पैसा जमा किया है उनमें कितनों को रजिस्ट्री के लिए अथॉरिटी ने एनओसी दी है, इसका रेकॉर्ड रजिस्ट्री विभाग ने दोनों अथॉरिटी मांग लिया है। इस रेकॉर्ड के मिलने के बाद रजिस्ट्री विभाग संबंधित प्रॉजेक्टों के फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने के लिए रविवार को भी कैंप लगाया जाएगा।

एक ही जगह मिलेगी हर सुविधा

स्टांप विभाग के एआईजी बीएस वर्मा ने जानकारी दी कि दोनों अथॉरिटी से इसका डेटा मांगा गया है कि उन्होंने किस किस प्रॉजेक्ट में रजिस्ट्री कराने के लिए एनओसी दे दी है। जैसे ही डेटा मिले जाएगा अगले महीने से हर एक रविवार को कैंप लगाकर फ्लैट बायर्स को रजिस्ट्री कराने की सुविधा दी जाने लगेगी। इससे लोगों का समय भी बचेगा और उन्हें एक ही जगह सारी सुविधा मिलेगी। डेटा मिलने के बाद हम अपना शेड्यूल जारी करेंगे।