UP के इस इलाके में बनेगी पांच इंडस्ट्रीयल सिटी, हज़ारों करोड़ का होगा निवेश

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Up News: यूपी के इस इलाके में बनेगी 5 इंडस्ट्रीयल सिटी (Industrial City) और करोड़ का निवेश होगा। उत्तर प्रदेश की तरक्की के लिए सरकार ने इस जगह को चिन्हित (Marked) किया है। सरकार इस इलाके में पांच इंडस्ट्रीयल सिटी बनाने का प्लान बना रही है। और इसके लिए सरकार हज़ारों करोड़ रूपए इन्वेस्ट करेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः UP में नोएडा जैसा बसेगा एक और शहर..33 गांवों की ज़मीन का अधिग्रहण

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः UP: कम ब्याज़ पर मिलेगा 40 लाख तक का लोन..जानिए कैसे?

एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित होने वाले यह सिटी

आपको बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) के किनारे पांच इंडस्ट्रियल सिटी बनेगे। इनमें एकीकृत मैन्युफैक्चरिंग (Manufacture) क्लस्टर, वेयर हाउस व कलेक्टर व अन्य व्यावसायिक परियोजनाएं विकसित होंगी। एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित होने वाले यह सिटी फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, कन्नौज व कानपुर में हैं। इनके लिए इन जिलों में आने वाली फतेहाबाद, शिकोहाबाद, सैफई, तिर्वा व बिल्हौर तहसील को चिन्हित किया है। इसमें आने वाले 13 गांव अधिसूचित कर दिए गए हैं।

विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया

इस संबंध औद्योगिक विकास विभाग ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के आगरा जिले की फतेहाबाद तहसील के अई, भलखोरा, जलालपुर गांव चिन्हित किए गए हैं। फिरोजाबाद (Firozabad) के शिकोहाबाद तहसील के धनपुरा, करनपुर, सुजावलपुर, फतेहपुर करखा, इटावा जिले के सैफई (Saifai) तहसील में हरदोई, शिवपुरी टिमरूआ गांव, कन्नौज के तिर्वा के अलीपुर अहाना ठठिया, कानपुर नगर के बिल्हौर के अरौल, बहरामपुर गांव भी अधिसूचित किए गए हैं।

इन एक्सप्रेसवे के किनारे इन चिन्हित गांवों की जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) का काम अगले महीने शुरू होगा। इससे पहले यूपीडा ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे व गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल सिटी बनाने के लिए गांव अधिसूचित किए थे।

वहां अब यूपीडा ने जमीन अधिग्रहण के लिए संबंधित जिलों के डीएम (Dm) को निर्देशित किया है। और उन्होंने इसके लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन सभी जिलों में 100 से 500 हेक्टेयर तक जमीन ली जाएगी। कोशिश होगी कि यह सारी जमीन एक स्थान पर ही हो। इससे निवेशकों को बड़ी परियोजनाएं (Projects) विकसित किया जाएगा।

Pic Social Media

गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर 11 गांव चिन्हित होंगे

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) के किनारे में इंडस्ट्रियल शहर बनेंगे। इसके लिए गोरखपुर की खजनी (Khajni) तहसील के बहादुर बुजुर्ग, बहादुर खुर्द, हरनही, गाजर जगदीश, डडवा, सोनारी शंकर, बहुरीपार बुजुर्ग, अम्बेडकर नगर के जलालपुर के नूरपुर कला, अजमलपुर, गौरी बडाह गांव (Village) भी अधिसूचित कर दिए गए हैं।

एकीकृत मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर के लिए चिन्हित जमीन

जिले जमीन हेक्टेयर में
अम्बेडर नगर 145.36
फिरोजाबाद 102.24
आगरा 120
इटावा 110
कन्नौज 100
कानपुर 100
गोरखपुर 100

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi