Traffice Update: सावन का पहला सोमवार..दिल्ली नोएडा में लगेगा भारी जाम!

दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

कल यानी 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। जिसे देखते हुए दिल्ली और आसपास के हाइवे पर कई बदलाव किये गये हैं। जिसमे कालिंदी कुंज रास्ते पर दिल्ली की ओर जाने जाने के लिए सड़क पर ट्रैफिक बंद करने का निर्णय लिया गया है।वहीं दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रूट डायवर्जन शुक्रवार से लागू कर दिया गया। हाईवे पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: संस्कृति अपार्टमेंट पर ‘ग्रहण’!

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार 10 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है और राजस्थान, हरियाणा,मध्यप्रदेश से कावड़ियों की भारी भीड़ का आना शुरू हो गया जिसको देखते हुए कई बदलाव किये गए जिससे कावड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

ये भी पढ़ें: ATM में नोट की जगह निकला काला नाग, देखिए वीडियो

यातायात निरीक्षक के अनुसार कालिंदी कुंज रास्ते पर दिल्ली की ओर जाने के लिए एक सड़क को बंद कर दिया गया है और कावड़ियों को वहां से दिल्ली की तरफ भेजा जाएगा,जिससे आम जनता को भी और कावड़ियों को भी आवागमन में दिक्कत न हो।

वहीं कावड़ यात्रा की भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली-मेरठ-देहरादून हाइवे पर फिलहाल भारी वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। हाइवे पर रोक लगते ही मोहिउद्दीनपुर के पास भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। अभी हल्के वाहनों का आवागमन बना रहेगा। इसके साथ ही कांवड़ियों की संख्या के आधार पर रविवार से वन-वे लागू होने की संभावना है।

कावड़ यात्रा को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में कड़ी सुरक्षा रखी गई है जगह-जगह उनके आराम करने के किये इंतजाम किए गए है वही गौतमबुद्ध नगर में अभी कुल 250 पुलिकर्मियों को कावड़ियों की सुरक्षा में लगाया गया है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi