upsc

पहले छोड़ दी डॉक्टरी, फिर त्यागा IAS का पद, अब करती ये काम

एजुकेशन दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

UPSC Story: किसका सपना नहीं होता कि वो सिविल सर्विसेज में आए और आईएएस (IAS) अधिकारी बन नाम रोशन करे। इसके लिए लाखों बच्चे कई सालों तक हार्ड वर्क करते हैं, लेकिन इसके बाद भी उनका सपना सिर्फ एक सपना बनकर ही रह जाता है। ऐसे में आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, वो प्रोफेशन से एक डॉक्टर थीं, फिर IAS अधिकारी बनी अब उन्होंने ये नौकरी छोड़ दूसरे प्रोफेशन में उतरने का फैसला लिया है।

Pic: Social Media

जिनकी बात हो रही उनका नाम है डॉक्टर तनु जैन, जिन्होंने सिविल सर्विसेज की नौकरी छोड़ नए फील्ड का चयन किया है। तनु जैन 2015 बैच की ऑफिसर हैं। दिल्ली के सदर इलाके की रहने वाली तनु ने कैंब्रिज स्कूल से पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें: IIT: इंजीनियरिंग के लिए यहां लें एडमिशन, 53 लाख का मिलता है पैकेज

तनु ने सिविल सर्विसेज ने आने से पहले डॉक्टर की पढ़ाई भी की है। वे सुभारती मेडिकल कॉलेज से बीडीएस यानी कि बैचलर्स ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल कर चुकी हैं। इसी दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी थी।

Pic: Social Media

फिर उन्होंने इस दौरान किताबें भी लिखनी शुरू कर दी । इनका टीचिंग में भी बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रहा है। कुछ समय पहले ही डॉक्टर तनु ने दिल्ली में तथास्तु नामक IAS कोचिंग की स्थापना भी की है।

कोचिंग की स्थापना करने के बाद लोग उनसे लगातार सवाल कर रहे थे कि आखिकार उन्होंने ऐसा क्यों किया तो जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी जॉब बहुत अच्छी चल रही थी। साढ़े सात महीने मैंने काम किया। लेकिन फिर मैंने UPSC की तैयारी में समस्याएं देंखी। मैंने खुद भी परीक्षा की पेप्रेशन की है और संघर्ष किया है, इसलिए इस दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में मुझे जानकारी है। जिंदगी अक्सर मौके देती है, आप कुछ करें और सुधार करें। चूंकि मेरे पति सिविल सेवा में हैं, तो मेरे पास ये मौका था, मैं जिंदगी में आगे जाने का रिस्क ले सकती थी। और आज तनु एक बेहतर ट्रेनर हैं

Pic: Social Media

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi