Punjab News: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हो गया है। बीते शुक्रवार को नयागांव (Nayagaon) से 38 श्रद्धालुओं ने बस पकड़ी है। बीते शुक्रवार को नयागांव से मुख्यमंत्री तीर्थ स्कीम (Mukhyamantri Tirtha Scheme) के अंतर्गत पहला जत्था दर्शनों के लिए जिला सचिव हजूरा सिंह बबला (Hazura Singh Babla) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये भी पढ़ेः जालंधर से दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी खबर..दोबारा शुरू हुई वोल्वो बस
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
नयागांव विधानसभा हलका खरड़ के नयागांव क्षेत्र के लोगों के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) मंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत एक बस विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए रवाना हुई।
बीते शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे नयागांव बढ़ साहिब गुरूद्वारा से रवाना हुई। इस तीर्थ यात्रा बस में कुल 38 श्रद्धालु सवार हुए। जिन्हें नैना देवी, माता चिंतपूर्णी, ज्वाला जी और श्री आनंदपुर साहिब के दर्शन करवाए जाएंगे। दर्शन करने के बाद सभी यात्री नयागांव के लिए वापसी करेंगे । वहीं श्रद्धालुओं में काफी उत्साह भी दिखाई दे रहा था। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को जरूरी सामान की किट भी दी गई। जिसमें कंबल, तकिया, चादर, साबुन, तेल आदि शामिल है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान के ऑफिस से हरप्रीत सिंह एवं सुखदीप नेहल, एमसी हरमेश मेशी, अनिल सोनू सुनील ढांडा, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिंदू-सिख धार्मिक स्थलों की करवाई जाएगी यात्रा
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ योजना (Mukhyamantri Tirtha Yojana) के माध्यम से श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन और अजमेर शरीफ की रेलगाड़ी के माध्यम से यात्रा करवाई जाएगी। जबकि श्री तलवंडी साबो, श्री आनंदपुर साहिब, माता ज्वालाजी, चिंतपूर्णी देवी, श्री अमृतसर साहिब, नैना देवी, माता वैष्णो देवी, सालासर बालाजी धाम और खाटू श्याम धाम की यात्रा बसों के जरिये से करवाई जाएगी। यह बड़ी बात है कि जब किसी धार्मिक स्थान पर श्रद्धालु पहुंचेंगे तो वहां उनकी भाषा में तैनात गाइड भी मौजूद रहेंगे।
पंजाब सरकार (Punjab Government) लगभग 50 हजार के करीब यात्रियों को धार्मिक स्थलों पर ले जाने की तैयारी में है। शासन ने इसके लिए कमेटी गठित है। लोगों को फॉर्म उपलब्ध भरवाए जा रहे हैं।