नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Greater Noida West News: बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी आम्रपाली ड्रीम वैली(Amrapali Dream Valley) से आ रही है। जहां निर्माणाधीन लिफ्ट गिरने के मामले में ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम देवेंद्र सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है । हादसे में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: Amrapali ड्रीम वैली..लिफ्ट हादसे में अब तक 8 की मौत..देखिए लिस्ट
ये भी पढ़ें: Noida के लिए गुड न्यूज़..CM योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान
हादसे में मरने वालों लोगों के परिवार को मिलेगा 25 लाख रुपए मुआवजा
उत्तर प्रदेश की सरकार ने हादसे में मरने वाले मजदूरों को 25- 25 लाख रुपए देने का एलान किया है। जिसमें से 20 लाख रुपए NBCC और 5 लाख रुपए उत्तर प्रदेश की सरकार देगी। इस हादसे में अबतक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
उत्तर प्रदेश की सरकार ने मांगी रिपोर्ट
गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार के मुताबिक जिम्मेदार लोगों के उपर एक्शन भी लिया जाएगा। इस घटना की पूरी रिपोर्ट यूपी सरकार को भेजी जाएगी। फिलहाल इस मामले में NBCC के जीएम सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कैसे हुआ था ये हादसा
आम्रपाली ड्रीम वैली निर्माणधीन सोसाइटी में शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे ये हादसा हुआ था। पैसेंजर लिफ्ट में सवार होकर 9 लोग 10 वीं मंजिल से नीचे की ओर आ रहे थे। तभी 8 वीं मंजिल में अचानक से लिफ्ट गिर गई जा गिरी। लिफ्ट में सवार 4 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, बाकी के 5 मजदूरों को जिला अस्पताल लेकर जाया गया। घटना के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और डीएम मनीष कुमार वर्मा सहित और भी अधिकारी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली ड्रीम वैली निर्माणधीन सोसाइटी में पहुंचे।
बिल्डिंग को सील करने का आदेश
इस घटना में गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ के उच्च अफसरों ने जिम्मेदार लोगों से जवाब मांगा है। पुलिस अधिकारियों ने अनाउंसमेंट करते हुए बोला कि तत्काल बिल्डिंग को खाली कर दिया जाए।
हादसे के जिम्मेदार पर हो सख्त एक्शन – सीएम योगी
इस घटना को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर उपचार मिले, इसके लिए जिले के अधिकारियों को आदेश भी दिए गए हैं। वहीं, गौतमबुद्ध नगर पुलिस सहित जिला प्रशासन को आदेश देते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जाए। जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके उपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
NBCC के इन अफसरों पर मुकदमा दर्ज
कंपनी के जीएम हरीश शर्मा के अलावा मैकेनिकल इंचार्ज राहुल, जीएम ऋषभ अरोरा, जीएम लवजीत, जीएम आदित्य चंद्रा, सुनील शैलेंद्र, देवेंद्र शर्मा सहित और भी कई अफसरों के उपर कार्रवाई की गई है। इन सभी लोगों के खिलाफ 304,308,337,368 और 287 आदि के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।