Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर मध्यप्रदेश से आ रही है। जहां भोपाल से दिल्ली आ रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। हालांकि जान का कोई भी नुकसान नहीं हुआ। आग वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लग गई। घटना बीना से पहले हुई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के मुताबिक आग बैटरी बॉक्स से लगी।
20171 भोपाल – हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के C-14 कोच में आग लग गई। कोच में करीब 36 यात्री सवार थे। सुबह 7.10 बजे कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। दमकल टीम मौके पर है।
यात्रा कर रहे थे कई VIP, पूरी ट्रेन को खाली कराया गया
वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया सहित कई अन्य VIP सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया। डीआरएम भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया, ‘धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रोकी। ट्रेन को कुछ देर में रवाना करेंगे।’
रानी कमलापति – निजामुद्दीन – रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन है। 4 महीने पहले 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रानी कमलापति से हरी झंडी दिखाई थी। इनॉग्रल रन में यह ट्रेन आगरा तक गई थी। ऑफिशियल रन 2 अप्रैल से शुरू हुआ। ट्रेन निजामुद़्दीन से रानी कमलापति आई। 3 अप्रैल को रानी कमलापति से निजामुद्दीन के लिए चली।
मध्यप्रदेश को अप्रैल 2023 से अब तक तीन वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी हैं। पहली ट्रेन रानी कमलापति- निजामुद्दीन- रानी कमलापति के बीच चलती है। दूसरी और तीसरी वंदे भारत भोपाल-इंदौर-भोपाल और रानी कमलापति-जबलपुर – रानी कमलापति हैं। इन दोनों ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 27 जून को हरी झंडी दिखाई थी।(सौ. भास्कर)