उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida Hospital Fire: ख़बर उत्तर प्रदेश के नोएडा से है। जहां सेक्टर 24 ESIC हॉस्पिटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्टसर्किट की वजह से लगी। नोएडा के सेक्टर-24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) हॉस्पिटल के पुराने ओपीडी वार्ड में फार्मेसी रूम के पास शॉर्टसर्किट के कारण आग लग गई।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida के पैरेंट्स ध्यान दीजिए
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा सावधान! ट्रैफिक चालान के नाम पर स्कैम
हालांकि जिस वक्त वहां आग लगी तब कोई मरीज नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग के कारण फार्मेसी में दवा के लिए आने वाले मरीजों का कंप्यूटर में दर्ज रिकार्ड को नुकसान पहुंचा है।
वहीं घटना के बारे में नोएडा सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग ईएसआई गवर्नमेंट हॉस्पिटल में लगी थी। अस्पताल से शाम 05.24 मिनट पर फायर सर्विस को सूचना मिली कि हॉस्पिटल के ओपीडी में आग लगी है। हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर रवाना हुई हैं। हमने 20 मिनट में आग पर कन्ट्रोल कर लिया है। अच्छी बात ये है कि ये ओपीडी के लिए इस्तेमाल होता था और इसमें कोई मरीज एडमिट नहीं था। इसलिए इसमें किसी की भी इंजरी या फिर फंसने की सूचना नहीं है।
अस्पताल में पहले भी लग चुकी है आग
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कमिश्नर के आदेश से हमने हॉस्पिटलों में मॉक ड्रील भी कराए हैं। आग की सूचना पर हमने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां के लिए रवाना कर दी, लेकिन मात्र 2 गाड़ियों की मदद से आग को कंट्रोल कर लिया गया। आपको बता दें इसके पहले अस्पताल में जनवरी 2020 में भी बेसमेंट में रखी बैटरियों में आग लग गई थी। उस समय अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकालकर दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था। कुछ मरीजों को बेहोशी की हालत में रेस्क्यू किया गया था।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi