सुपरटेक-1 में ‘डॉग’ को लेकर घमासान, जानिए क्यों ?

दिल्ली NCR
Spread the love

सुपरेटक ईकोविलेज-1 में स्ट्रीट डॉग को लेकर घमासान की खबर सामने आ रही है।

घटना 6 मई की देर शाम की है। सोसायटी के पोडियम पर एक कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया इस वजह से उसके पैरेंट्स ने गार्ड से इसकी शिकायत की। उसी वक्त कुछ डॉग लवर्स ने पैरेंट्स के साथ बहस की और अपने बच्चों के कुत्तों से दूर रखने के लिए कहा। कुछ ही देर में बात इतनी बिगड़ गई कि वहा लोग इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया । आपको बता दें कि सुपरटेक-1 में स्ट्रीट डॉग्स की भरमार हो गई है। जहां तहां कुत्ते नजर आते है और अक्सर लोगों पर हमला कर देते है। ये कई बार बच्चों के साथ बुजुर्गों को भी निशाना बना चुके हैं।

ये भी पढ़ेंहाईराइज सोसाइटी में रहते हैं तो इस खबर को मिस ना करें

लोगो के मुताबिक स्ट्रीट डॉग बच्चों को ना सिर्फ काट रहे है बल्कि टावर में घुसकर गंदगी भी फैलाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का मानना है कि स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन सोसायटी में रह रहे लोग को इससे भी आपत्ति है क्योंकि इनका मानना है कि खाने देने की वजह से भी कुत्ते यहां बसे हुए हैं।

ये भी पढ़ेंईकोविलेज-1 में लाइट ट्रिपिंग से जान पर बन आई

इसी को लेकर वाद-विवाद शुरू हुआ और थोड़ी देर में ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी।

पुलिस के आते ही अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि कुछ ही देर में मामले को शांत करवाया दिया गया।

READ: Noida Extension news,Supertech ecovillage 1,khabrimediabreaking news, dog lovers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *