Noida में महिला IT इंजीनियर से लाखों की ठगी..पढ़िए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में एक महिला के साथ ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि महिला आईटी इंजीनियर को सात घंटे तक डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर जालसाजों ने तीन लाख 75 हजार रुपये की ठगी कर लिए। उन्हें कॉल कर मुंबई (Mumbai) से ताइवान जा रहे पार्सल में ड्रग्स होने की बात बताई गई। जेल जाने का डर दिखाकर जालसाजों ने खाते में पैसा ट्रांसफर करवाया। इस मामले की शिकायत सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Supertech Ev1 की आंखें खोल देने वाली तस्वीर देखिए

Pic Social media

नोएडा के सेक्टर 45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसाइटी (Amrapali Sapphire Society) निवासी चिराग ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी पत्नी सुकीर्ति वर्मा एक आइटी कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्य करती हैं। पिछले दिनों सुकीर्ति के मोबाइल पर अनजान नंबर से फेडेक्स कोरियर सर्विस से कॉल आई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

फोन करने वाले ने बताया कि सुकीर्ति के नाम पर एक कोरियर मुंबई से ताइवान भेजा जा रहा है, जिसे कस्टम अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। कोरियर में ड्रग्स, चार पासपोर्ट के साथ ही कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। इसके बाद कॉल एक पुलिस अधिकारी के पास ट्रांसफर की गई। पुलिस अधिकारी ने महिला इंजीनियर को बताया कि कोरियर से ड्रग्स और आपत्तिजनक सामान मिलने पर उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। जालसाजों ने पुलिस वर्दी में महिला के मोबाइल पर स्काइप से वीडियो कॉल भी की। जेल भेजने की धमकी देकर महिला से तीन लाख 75 हजार रुपये की ठगी कर लिए।

जानिए क्या होता है डिजिटल अरेस्ट

आपको बता दें कि डिजिटल अरेस्ट के दौरान ठग कॉल कर किसी व्यक्ति को किसी अपराध में शामिल होने का आरोप लगाकर अपने जाल में फंसा लेते हैं। जेल भेजने के नाम पर वसूली करते हैं। जांच के नाम पर उन्हें ऑनलाइन माध्यम से वीडियो कॉल पर बने रहने को मजबूर करते हैं। कैमरे के सामने दबाव बनाकर बैठाए रखने की प्रक्रिया को ही साइबर अपराध में डिजिटल अरेस्ट कहा जाता है।