FasTag

FasTag: फ़ास्टैग में छोटी सी गलती पर कटेगा दोगुना टोल टैक्स!

Trending दिल्ली NCR
Spread the love

FasTag की इस छोटी सी गलती से दो बार कट सकता है टोल…पढ़िए पूरी खबर

FasTag: अगर आप भी हाईवे पर सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि हाईवे पर टोल टैक्स जमा करने के लिए फ़ास्टैग का उपयोग किया जाता है। इसी फ़ास्टैग को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडियन (NHAI) ने नए नियम लागू कर दिए हैं। हाईवे (Highway) पर सफर करने वाले चालकों के लिए यह बहुत जरूरी खबर है। हाईवे पर फास्ट टैग का उपयोग करने वाले को इन नए नियम के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है। आइए जानते हैं कौन से हैं इन नियमों को विस्तार से…

ये भी पढ़ेंः Diwali पर सफाई के दौरान महिला ने कचरे में फेंक दिया 4 लाख का सोना

Pic Social media

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के नए नियम जान लीजिए

नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहनों को टोल टैक्स देना पड़ता है। यह टोल टैक्स गाड़ी पर लगे फास्ट टैग से स्कैन होता है। गाड़ियों की विंडशील्ड (Windshield) पर फास्ट टैग लगा होता है, जिसे स्कैन करके टोल टैक्स कट जाता है। फास्टैग को लेकर एक नया नियम लागू कर दिया गया है। अगर आपकी गाड़ी पर लगा फास्ट टैग काम नहीं कर रहा है या सही नहीं है तो आपको टोल प्लाजा पर दो बार टोल भरना होगा। इस नियम को लागू करने का प्रमुख कारण यह है कि विंडशील्ड पर फास्टैग चिपकाने से स्कैनिंग में समस्या होती है। फास्टैग (Fastag) सही न लगने के कारण बहुत बार टोल प्लाजा पर लंबा जाम भी लग जाता है और दूसरी गाड़ियों को इंतजार करना पड़ता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वाहन हो जाएगा ब्लैक लिस्टिंग

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अनुसार अगर गाड़ी पर फास्ट टैग नहीं लगाया गया तो टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह लेनदेन नहीं कर पाएगी। ऐसी गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। ब्लैक लिस्ट होने पर गाड़ियों को टोल प्लाजा से आने जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में आपको मैन्युअल टोल पेमेंट करनी होगी जिसमें व्यक्ति का समय और पैसा दोनों खर्च होगा।

ये भी पढ़ेंः DDA Flat: सस्ते में DDA Flat खरीदने का मौका..इस दिन आएगी स्कीम

आपको बता दें कि एनएचएआई का एक और नियम है कि फास्टैग को गाड़ी की विंडशील्ड पर लगाना आवश्यक है। अगर ऐसा नहीं यानी आपके पास फास्टैग तो है पर वो विंडशील्ड पर नहीं लगा है, तो भी आपको डबल टोल देना पड़ेगा। इसलिए ये गलती आप न करें।

कर लें ये काम, नहीं देना होगा डबल टोल टैक्स

अगर आप यह चाहते हैं कि फास्टैग (Fastag) न होने पर या इसके न चलने पर आपको टोल प्लाजा पर डबल टोल न भरना पड़े तो इसके लिए आप एक तरीका अपना सकते हैं। दरअसल, आप प्रीपेड एंड टच गो कार्ड खरीद सकते हैं। इससे आपको दो बार टोल नहीं भरना पड़ेगा।