Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के आसपास के किसानें के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट शहर की बगल में स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास के किसानों को बहुत ही जल्द 854 करोड़ रूपये का मुआवजा मिलेगा। इस विषय में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हो गया है।
ये भी पढ़ेंः सुपरटेक इकोविलेज-1 में बड़ा हादसा..एक युवक का सिर फटा
आपको बता दें कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yida) की बैठक में एक बहुत बड़ा प्रस्ताव रखा गया था। यीडा द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों को 854 करोड़ रूपए के मुआवजे का भुगतान करेगा। इस प्रस्ताव के अनुसार जेपी इंफ्राटेक (Jaypee Infratech) के 20 हजार फ्लैटों के निर्माण में तेजी के लिए प्राधिकरण सितंबर तक किसानों को मुआवजे के रूप में 854 करोड़ रुपये वितरित करने का प्रस्ताव रखेगा। इसकी खास बात यह होगी कि प्राधिकरण अपने स्तर से दिए जाने वाले 355 करोड़ रुपये का भुगतान एक ही बार में कर सकेगा, जो कुल 1689 करोड़ रुपये का 21 प्रतिशत होगा।
ये भी पढ़ेंः UP के लखीमपुर खीरी में टाइगर की मस्ती का वीडियो
इसके साथ ही सुरक्षा 490 करोड़ रुपये देगा। राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने पिछले महीने ही जेपी इंफ्राटेक मामले में सुरक्षा समूह के पक्ष में फैसला दिया था। फैसले में प्रभावित किसानों को 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजे के लिए 1689 करोड़ रुपये में से 1334 करोड़ रुपये सुरक्षा और 355 करोड़ यमुना प्राधिकरण को चुकाने का फैसला हुआ था। प्राधिकरण और सुरक्षा ने कई समझौते कर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजे का पूरा पैसा चुकाने की योजना तैयार की है। इस फैसले से सितंबर से ही सुरक्षा अधूरी परियोजना को पूरा करने का कार्य शुरू कर देगी।