ग्रेटर नोएडा से सीधे कनेक्ट होगा फरीदाबाद..मार्च तक बनकर तैयार होगा ये पुल

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा हरियाणा
Spread the love

Manjhawali Yamuna Bridge: ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद सीधे कनेक्ट होगा। पिछले साल ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद (Greater Noida to Faridabad) को जोड़ने वाली मंझावली पुल परियोजना (Manjhawali Bridge Project) के काम को मार्च 2024 तक पूरा करने का दावा किया गया था। लेकिन यूपी (UP) की तरफ से काम शुरू नहीं हो पाया था। अब यूपी वाली साइड (Side) से भी काम शुरू हो गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मिनी एक्सप्रेसवे..इन सेक्टरों को होगा फायदा

Pic Social Media

मंझावली पुल परियोजना (Manjhawali Bridge Project) पर अब उत्तर प्रदेश की तरफ भी काम शुरू हो गया है। अधिकारियों ने दावा किया है कि फरवरी (February) अंत तक इसकी एक लेन पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। लेकिन मौके पर काफी काम बाकी है। वहीं भाजपा विधायक राजेश नागर (Rajesh Nagar) ने दौरा किया तो अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी। अभी हरियाणा की तरफ ही पुल की अप्रोच रोड पर काम चल रहा था। मंझावली पुल परियोजना पर करीब 10 साल से काम चल रहा है।

आचार संहिता से पहले हो सकता है पुल का उद्घाटन

सरकार की मंशा है कि चुनाव आचार संहिता से पहले इसका उद्घाटन कर दिया जाए। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश नागर ने पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारियों के संग पूरी परियोजना को देखा। सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्य को उन्होंने समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके पास वह मंझावली पुल (Manjawali Bridge) की साइट पर पहुंचे। यहां पुल बनकर पहले से ही तैयार है। फरीदाबाद (Faridabad) की तरफ से पुल को कनेक्ट करने वाली अप्रोच रोड पर काम चल रहा है। विधायक यमुना पार कर यूपी की तरफ भी पहुंचे। यूपी की तरफ भी काम चल रहा था।

Pic Social Media

पूरे प्रोजेक्ट का काम जून तक पूरा होगा

विधायक राजेश नागर ने बताया कि यूपी की तरफ भी अट्टा गुजरान के पास पुल को जोड़ने के लिए अप्रोच रोड का काम शुरू कर दिया गया है। यमुना नदी पार कर यूपी की तरफ करीब 1 किलोमीटर जमीन हरियाणा की है। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ही तरफ से ही पुल का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि फरवरी (February) के अंत तक अधिकारियों ने पुल की एक लेन चालू करने का दावा किया है। पूरे प्रोजेक्ट का काम जून तक पूरा होगा। राजेश नागर ने कहा कि काम पूरा होने के बाद फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा के संबंध और मजबूत होंगे। लोगों को नोएडा के लिए दिल्ली (Delhi) से आने जाने में बड़ा समय लगता है, जो पुल बनने पर घट जाएगा।