नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Faridabad: लिफ्ट में हम और आप अगर 5 मिनट भी फंस जाए तो घबराहट शुरू हो जाती है। लेकिन फरीदाबाद से जो ख़बर सामने आ रही है वो वाकई हैरान करने वाली है। क्योंकि ओमेक्स हाइट सोसायटी 8 साल का मासूम तकरीबन तीन घंटे तक फंस गया। बच्चा ट्यूशन जाने के लिए घर से बाहर निकला था। लिफ्ट में गया तो लिफ्ट अटक गई।
ये भी पढ़ें: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 5 से ज्यादा बच्चे घायल
हालांकि लिफ्ट के अंदर लाइट और पंखा चल रहा था। ट्यूशन खत्म होने के समय जब बच्चा वापस नहीं आया तो पैरेंट्स घबरा गए। ट्यूशन में फोन लगाया तो पता चला कि बच्चा तो ट्यूशन गया ही नहीं। परिवार की घबराहट और बढ़ गई। और उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
पूरा मामला समझिए
मिली जानकारी के अनुसार पवन चंदीला अपने परिवार के साथ ओमैक्स हाइट सोसाइटी में 5वीं मंजिल में रहते हैं। शनिवार के दिन उनका 8साल का बच्चा गौरवान्वित ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकल गया था। शाम के पांच बजकर 20 मिनट पर वो लिफ्ट में गया इस दौरान दूसरी मंजिल में लिफ्ट बंद हो गई..गौरवान्वित लिफ्ट में अकेले था। लिफ्ट ओपन न होने पर पहले बच्चे ने इमरजेंसी बटन दबाने का और आवाज लगाने की कोशिश की लेकिन उसकी आवाज लोगों तक पहुंच न पाई।
ये भी पढ़ें: सितंबर में थम जाएगी दिल्ली की रफ़्तार..स्कूल-कॉलेज होंगे बंद!
थक हारकर बच्चे ने कॉपी पेन निलाला और लिफ्ट के अंदर ही होमवर्क पूरा करने लगा। इधर जब बच्चे की तलाश शुरू हुई तो पता चला कि लिफ्ट खराब पड़ी है। पैरेंट्स ने जब मेंटनेंस टीम को बुलाया तो कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट खोली गई। जिसमें गौरव बड़े आराम से लिफ्ट के अंदर बैठा था। बच्चा की सूझबूझ ने उसका ध्यान भटका दिया और कोई बड़ी घटना होने से बच गई।
लिफ्ट में जरूर बरतें सावधानियां
आरबीडब्ल्यू के पदाधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा की लिफ्ट में 12 साल से कम उम्र को अकेले जाना मना है। लिफ्ट में इमरजेंसी अलार्म इत्यादि की व्यवस्था है, लेकिन बच्चा छोटा होने के कारण फंस जाने की इन्फॉर्मेशन नहीं दे पाया। इसलिए लिफ्ट के इस्तेमाल करने से पहले इंस्ट्रक्शन जरूर पढ़ लें।