उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में अचानक एक चलती स्कूल बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। यह बस छात्रों के लेकर कॉलेज से निकली थी और बस जब तिगांव गांव के फत्तूपुरा रोड पर पहुंची तभी अचानक से बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
ये भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
ये भी पढ़ेंः माइलेज में Baleno और Wagon R को टक्कर दे रही है ये कार
यह हरियाणा के फरीदाबाद की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बस थी। आग लगने के दौरान ड्राइवर ने बस को रोका और ड्राइवर और कंडक्टर ने सभी 47 छात्रों को बस से सुरक्षित निकाल लिया। वहीं, इस दौरान देखते-देखते बस पूरी तरह आग में तब्दील हो गई, बस से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगी। इस घाटना के बाद गांव के लोगों ने फौरन बस पर पानी डालना शुरू कर दिया।
ड्राइवर-कंडक्टर घटना को तुरंत भांप लिया
आग लगने से बस पूरी तरह से जल गई। एकलोन कालेज की बस दिल्ली से सुबह साढ़े नौ बजे छात्रों को लेकर कबूलपुर आ रही थी। तभी बस की तार में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। ड्राइवर-कंडक्टर ने इसे तुरंत भांप लिया और सभी को तुरंत उतरने को कहा। इससे पहले की आग फैलती सभी छात्र उतर गए।
दूसरे वाहनों से छात्रों को घर पहुंचाया गया
इसके बारे में पुलिस की ईआरवी को 112 नंबर पर और थाना तिगांव पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने छात्रों को दूसरे वाहनों में बैठा कर कॉलेज पहुंचाया।
Read Faridabad News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi