Flyover

सिर्फ़ इस फ़्लाइओवर से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद तीनों होंगे कनेक्ट

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

इस Flyover बनने से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद होंगे कनेक्ट

Noida News: फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (Faridabad-Noida-Ghaziabad) आने जाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। छिजारसी के सामने लगने वाले जाम से जल्द ही राहत मिलने जा रही है। आपको बता दें कि फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) मार्ग पर छिजारसी (Chhijarsi) के पास फ्लाईओवर (Flyover) बनाने की योजना एक बार फिर से नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने शुरू कर दी है। फ्लाईओवर बनाने के लिए प्राधिकरण ने सर्वे भी कर लिया है। अब डीपीआर बनाई जाएगी। अभी छिजारसी के सामने लोगों को जाम का झाम सताता है। फ्लाईओवर बन जाने से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः Noida के इस ATM से निकल रहा है पानी..पढ़िए क्या है पूरी कहानी

Pic Social Media

प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एफएनजी पर छिजारसी से बहलोलपुर तक लगभग 8.945 किलोमीटर हिस्से में सड़क बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। वैसे एफएनजी का बचा काम जब शुरू होगा, तब हरियाणा सरकार अपने एरिया में इस योजना पर काम शुरू करेगी। वहीं छिजारसी के सामने जाम से छुटकारा दिलाने के लिए फ्लाईओवर बनाया जाना जरूरी है।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने आगे बताया कि यह फ्लाईओवर लगभग 700 मीटर लंबा होगा। ऐसे में जाम वाला हिस्सा पूरी तरह से बच जाएगा और ट्रैफिक आसानी से पर्थला गोलचक्कर पर पहुंच कर अलग-अलग स्थानों पर जा पाएंगे। साथ ही सर्विस लेन बनाकर नीचे के ट्रैफिक को रास्ता दिया जाए। जिससे यहां पर जाम की समस्या खत्म हो सके। साथ ही एफएनजी का जो हिस्सा बन चुका है, उसकी भी उपयोगिता बढ़ेगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida से दिल्ली जाने वाले सावधान! कटेगा 11 हजार रुपए का Challan

बारिश में बढ़ जाती है जाम की समस्या

अधिकारियों के मुताबिक अभी लोग छिजारसी (Chhijarsi) रास्ते पर लगने वाले जाम से बचने के लिए सेक्टर-62 मॉडल टाउन से नोएडा में प्रवेश कर सेक्टर-71 की तरफ चले जाते हैं। इससे फोर्टिस अस्पताल के सामने वाली सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। छिजारसी के सामने फ्लाईओवर बनने से जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। छिजारसी के सामने सड़क पर अतिक्रमण, टूटी सड़क व अन्य वजह जाम का कारण बन रही है। पहले बारिश के दौरान यहां लंबा जाम लग जाता है।

गिरफ्तार हुआ बच्चे को कुचलने वाला ड्राइवर

सेक्टर-24 पुलिस ने पिकअप से बच्चे को कुचलने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को भी सीज किया है। आरोपी की पहचान कल्याण सिंह के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-51 में अंकित गुप्ता अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं। शाम उनका इकलौता बेटा अभि गुप्ता टाफी लेने के लिए घर से बाहर गया था ृ। जब वह दुकान पर जा रहा था तभी पिकअप के चालक ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में बच्चे की जान चली गई थी। पुलिस ने आरोपी कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।