Upendra rai Javed akhtar

मशहूर गीतकार Javed Akhtar को महाकवि नीरज सम्मान-2024’

TV
Spread the love

भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने Javed Akhtar को किया सम्मानित

महाकवि नीरज की पुण्यतिथि पर काव्यांजलि का किया आयोजन

कवि, गीतकार और लेखक गोपाल दास ‘नीरज’ की छठी पुण्यतिथि के मौके पर महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक और भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय के नेतृत्व में दिल्ली के प्रेस क्लब में काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर को ‘महाकवि नीरज सम्मान-2024’ से सम्मानित किया गया।

महाकवि नीरज की याद में

समारोह के दौरान भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ श्री उपेंद्र राय ने गोपालदास नीरज के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा, ‘वो दिन था, 2010 में 11 फरवरी, उस रोज इंदौर शहर के एक कवि सम्मेलन में नीरज जी से मेरी पहली मुलाकात हुई. कवि सम्मेलन चलता रहा. उसी दौरान फोन से ही उनके पूरे परिवार से हमारा परिचय हुआ. तब का दिन था और अब हम एक परिवार की तरह ही रहते हैं. सुख-दुख बांटते हैं. हमेशा जुड़े रहते हैं.’

महाकवि नीरज जी कमाल के ज्योतिषी भी थे- उपेन्द्र राय

ट्रस्ट के संरक्षक श्री उपेन्द्र राय ने नीरज जी से जुड़ा एक अनूठा किस्सा बताया। उन्होंने कहा, “नीरज साहब के बारे में जो लोग गहराई से पढ़े हो तो उन्हें पता है कि नीरज साहब बहुत बड़े ज्योत्षी भी थे,कमाल के ज्योत्षी थे।उनके एक अच्छे दोस्त थे जो डाक्टर थे, उनको कैंसर होने का पता चला। डाक्टर साहब बड़े मायूस थे नीरज साहब ने कहा कि तुम अपनी कुंडली दिखाओ. नीरज साहब ने कुंडली देख बताया कि तुम्हें कैंसर जैसी बिमारी हो ही नहीं सकती और मेरे कहने से दोबारा चेकअप करवाओ। अगर कैंसर निकल आया तो मैं जीवन में कुंडली देखना छोड़ दूंगा. उन्होंने दोबारा चेकअप कराया और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. नीरज साहब गुणों के भरमार थे”

जावेद अख्तर को किया गया सम्मानित

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन और महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक उपेन्द्र राय ने कवि और लेखक जावेद अख्तर को ‘महाकवि नीरज सम्मान-2024’ से सम्मानित किया. इस दौरान जावेद अख्तर को सीएमडी उपेन्द्र राय ने एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया.  उपेन्द्र राय ने लेखक जावेद अख्तर को बहुत बड़ी शख्सियत बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं कह सकता हूं की मैं अपने जीवन में कुछ वक्ताओं से प्रभावित हुआ हूं, ओशो आचार्य रजनीश का नाम सबसे पहले लेता हूँ दूसरे नम्बर पर मैं अटल बिहारी वाचपेयी जी का नाम लेता हूं और तीसरे नम्बर पर जावेद साहब का नाम लेता हूँ। जो उनकी वाक कला है, मर्मज्ञता है विषय के बारे में कमाल की है और चौथे नम्बर पर मैं बड़े भाई कुमार विश्वास का नाम लेता हूं”

विशिष्ट अतिथियों को किया गया सम्मानित

इसके अलावा फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर, निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर और लेखक रूमी जाफरी को भी काव्यांजलि कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. अन्नू कपूर को भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय ने स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

महाकवि गोपालदास ट्रस्ट के संरक्षक है सीएमडी उपेंद्र राय

‘नीरज सम्मान समारोह’ का आयोजन भारत एक्‍सप्रेस के चेयरमैन, एमडी एवं एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय और गोपाल दास नीरज के पुत्र मृगांक प्रभाकर की ओर से किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में प्रेस क्लब के अलावा हिंदी अकादमी और महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट भी शामिल हैं. सीएमडी उपेंद्र राय इस ट्रस्ट के संरक्षक हैं.