Pakkhi Hegde Life Story: इस बात से तो आप भी वाकिफ हैं कि फिल्मी इंडस्ट्री की दुनिया जितनी हसीन और रंगीन नजर आती है, उतनी ही डार्क सीक्रेट्स से भरी हुई है। इंडस्ट्री की अधिकतर महिलाएं कास्टिंग काउच के जैसा गंभीर आरोप तक लगा चुकी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कास्टिंग काउच का शिकार होने वाले लिस्ट में Pakhi Hegde भी शामिल हैं।
Pakhi बेहद खूबसूरत दिखने वाली अदाकारा हैं, लेकिन शायद ही इस बात से कोई वाकिफ हो के इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले से ही वो शादी शुदा थीं। वहीं पाखी की दो क्यूट क्यूट बेटियां भी हैं। पाखी ने सब छुपाकर इंडस्ट्री में नए नाम से अपनी अलग पहचान बनाई।
pic: social media
पाखी ने हाल फिलहाल में एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अपने जिंदगी के कुछ पुराने पन्नों को उजाकर किया। पाखी ने कहा कि वे ग्रेजुएशन के बाद अपने कैरियर की ओर फोकस करना चाहती थीं, लेकिन महज 19 साल की उम्र में ही उनकी शादी करवा दी गई। पाखी जब 4th क्लास में थी तभी पिता का साया उनके उपर से उठ चुका था।
पिता की मौत के बाद ही पाखी की मां सीता शेट्टी उनकी शादी के लिए परेशान रहने लगी थी, इसलिए इतनी जल्दी पाखी की शादी करवा दी गई। शादी जल्दी होने के कारण उनके बच्चे भी जल्दी हो गए। पति की शराब के लत होने के कारण, दोनों की पारिवारिक जिंदगी बिगड़ती चली गई।
pic: social media
शुरुआत के दिनों में इतनी परेशानी झेलने के बाद पाखी ने अपने बच्चों के साथ अलग रहने का निर्णय लिया। इसके बाद उन्होंने ये सोच लिया की अब कभी वापस मायके भी नहीं जाना है, क्योंकि वहां भाइयों को प्रोब्लम होगी। इसके बाद अकेले ही पाखी जिंदगी का गुजर बसर करने लगीं।
इसके बाद एक स्टूडेंट जो एक्टिंग करती थी, उसी ने पाखी को एक्टिंग की सलाह दी। पाखी ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखने का सोचा तो एक इंसान ने कहा कि अगर आप शादीशुदा और बच्चों की बात बताकर इंडस्ट्री में काम करोगी तो लोग ग़लत फ़ायदा उठाएंगे। पाखी ने इस बात को ख्याल करते हुए बच्चियों को बोर्डिंग स्कूल में डाल दिया। इसके बाद नए नाम और नई पहचान के साथ कदम आगे बढ़ाती गईं।
pic: social media
अपने काम के दौरान भी पाखी ने कभी भी अपने परिवार के बारे में कुछ नहीं बताया। वे केवल अपने बच्चों से दस मिनट के लिए बात कर पाती थीं, वो भी केवल शनिवार को। पाखी ने इंडस्ट्री में कदम तो रख लिया लेकिन शुरुआती दिनों में काम मिलने के समझौते के बदले उन्हें कास्टिंग काउच जैसा दंश भी झेलना पड़ा। फिल्में न मिलने पर उन्हें एंजाइटी और डिप्रेशन जैसी स्थिति से गुजरना पड़ता था।