Expressway पर फर्राटा भरने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो…
Speed Limit on Expressway: अगर आप भी एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से दिल्ली (Delhi) जाने वाले लोग फर्राटा भरने से पहले सावधान हो जाएं। सरकार ने अगले 2 महीने तक इस रास्ते पर स्पीड लिमिट (Speed Limit) को लेकर नया नियम लागू कर दिया है। जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि अगर किसी वाहन चालक ने इस लिमिट को तोड़ा तो उस पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। यह नियम सिर्फ प्राइवेट वाहन चालक पर ही नहीं, बल्कि कॉमर्शियल वाहनों पर भी लागू होता है और उनसे जुर्माना भी ज्यादा वसूला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: तय समय पर फ्लैट का पजेशन नहीं देने वाले बिल्डर का क्या हुआ पढ़िए?

आपको बता दें कि यह नियम उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच पड़ने वाले 2 एक्सप्रेसवे पर लागू हुआ है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और दूसरा यमुना एक्सप्रेसवे। इन दोनों एक्सप्रेसवे पर भी नई स्पीड लिमिट (Speed Limit) लागू हो गई है। नए नियम सर्दियों में कोहरे और धुंध के कारण से होने वाले एक्सीडेंट पर लगाम कसने के लिए लागू किया गया है। सर्दियों में युमना एक्सप्रेसवे सहित नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर भी हादसों की संख्या बढ़ जाती है। इसीलिए ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड लिमिट को घटा दिया है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट
यूपी ट्रैफिक पुलिस ने युमना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से कमकर 75 किलोमीटर कर दिया गया है। इसी प्रकार, भारी वाहनों की स्पीड लिमिट भी 80 किलोमीटर से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया गया है। अगर किसी वाहन ने इस स्पीड लिमिट से तेज चलाया तो ऑटोमैटिक चालान कट जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा सेक्टर 50 में लड़की के साथ गलत हरकत करते पकड़े जाने वाला नेता कौन?
नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट जान लीजिए
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर भी कार की स्पीड लिमिट को कम कर दिया गया है। इसे हल्के वाहनों जैसे कार आदि के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटे से कम करके 75 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया गया है, वहीं भारी वाहनों जैसे ट्रक-बस की स्पीड लिमिट को 60 किलोमीटर से घटाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए कब तक रहेगी स्पीड लिमिट
ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों ही एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट को 15 दिसंबर से लागू कर दिया गया है और यह 15 फरवरी, 2025 तक लागू रहेगा। इस स्पीड लिमिट को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। अगर हल्के वाहनों ने नियम तोड़ा तो 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा और भारी वाहनों पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने नया साइनबोर्ड भी लगाया है।

