Expensive Property: दिल्ली की ये है सबसे महंगी प्रॉपर्टी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Expensive Property: राजधानी दिल्ली में अपना आशियाना बनाना हर किसी का सपना तो जरूर होता है। लेकिन दिल्ली में घरों की कीमत आसमान छू रही है। महंगी कीमतों के कारण बहुत से लोगों को सपना पूरा नहीं हो पाता है। लेकिन कहते हैं कि दिल्ली सिर्फ दिल वालों का शहर नहीं हैं, बल्कि पैसों वालों का भी है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में भारत के 57 अरबपति रहते हैं, तो ऐसे में मन में सवाल आता है कि सबसे महंगा घर किसका है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) में सबसे महंगे घर की मालकिन ने अडानी मेशन (Adani Mansion) को भी पीछे छोड़ दिया है। इस समय दिल्ली का सबसे महंगा घर रेणुका तलवार (Renuka Talwar) के पास है। DLF लिमिटेड (DLF Limited) के लग्जरी डिवीजन की CEO रेणुका तलवार (CEO Renuka Talwar) रियल एस्टेट टाइकून केपी सिंह की बेटी हैं। भारत की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनियों में डीएलएफ का नाम शामिल है। डीएलएफ के मालिक केपी सिंह की बेटी ने दिल्ली में सबसे लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida Phase 2: ग्रेटर नोएडा का फेज 2..जानिए क्या होगी खासियत?

आपको बता दें कि साल 2016 में रणुका ने कमल तनेजा से ये बंगला खरीदा था। दिल्ली का ये सबसे बड़ा घर कई दशकों की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील है। करीब 5,000 वर्ग मीटर में फैला ये घर महल जैसा लगता है। रेणुका ने इस बंगले को 8.8 लाख रुपये प्रति स्कवायर मीटर के रेट से खरीदा है। इस प्रोपर्टी की कीमत 435 करोड़ रुपये हो चुकी है। रेणुका तलवार के पति जीएस तलवार डीएलएफ में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) हैं। पृथ्वीराज रोड पर बना यह बंगला दिल्ली के सबसे महंगे घर में शामिल है। डीएलएफ के सामने अडानी मेशन से लेकर जिंदल का बंगला भी फीका पड़ गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

DLF ग्रुप के मालिक केपी सिंह की बेटी रेणुका की संपत्ति लगभग 2780 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रेणुका तलवार अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। रेणुका के अरबपति पिता केपी सिंह के पास दिल्ली के लुटयंस जोन औरंगजेब रोड पर दो बंगले और है। जिसकी भी कीमत करोड़ों में है।
ये भी पढ़ेंः UP Rera: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 10 हज़ार फ्लैट खरीदारों को रेरा ने दी बड़ी राहत
अडानी मेंशन को भी किया पीछे
उद्योगपति गौतम अडानी के पास दिल्ली-एनसीआर में गुड़गांव के सरखेज इलाके में एक बहुत ही खूबसूरत घर है, जिसकी कीमत लगभग 400 करोड़ रुपये है। 25,000 वर्ग फीट के घर में 7 बेडरूम, 6 हॉल और किचन है।


