एग्जिट पोल झूठे साबित होंगे..AAP को सभी 13 सीटों पर मिलेगी जीत- मलविंदर कांग

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण के मतदान पूरे होने के बाद आए एग्जिट पोल (Exit Poll) को लेकर पंजाब के आप नेताओं ने चिंता जताई है। पंजाब के आनंदपुर साहिब (Anandpur Sahib) से आप उम्मीदवार मलविंदर सिंह कांग (Malvinder Singh Kang) ने दावा किया कि एग्जिट पोल के आंकड़े अविश्वसनीय हैं, इसके साथ ही उन्‍हें इस बार के चुनाव परिणाम में एनडीए (NDA) को सत्‍ता से बाहर होने की भविष्यवाणी की। मलविंदर कांग ने कहा कि AAP को सभी 13 सीटों पर जीत मिलेगी।
ये भी पढ़ेः 4 जून को देश में बड़ा उलटफेर..इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी..डॉ. सुशील गुप्ता

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि एएनआई को दिए गए बयान में मलविंदर कंग (Malvinder Kang) ने दावा किया कि आप पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्‍होंने कहा जनता इंडिया गठबंधन को वोट देकर उसकी सरकार बनवा रही है।

आप उम्‍मीदवार कंग ने कहा एग्जिट पोल (Exit Poll) की विश्वसनीय नहीं है। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि बीजेपी दक्षिण में कोई भी सीट जीतने में विफल रहेगी और पूर्वोत्तर में 25 में से केवल 5 सीटें ही जीत पाएगी।

मलविंदर कंग (Malvinder Kang) ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म X पर एक पोस्‍ट में लिखा “एग्जिट पोल की विश्वसनीयता भरोसेमंद नहीं है…AAP पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटें जीतेगी, जनता NDA को वोट नहीं देगी।

आप उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग (Malvinder Singh Kang) ने ये भी दावा किया कि बिहार में बीजेपी की हिस्सेदारी में काफी गिरावट आएगी, कर्नाटक में उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भाजपा केवल आधी सीटें ही बचा पाएगी। इसके अलावा, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी भाजपा को भारी नुकसान होने की उम्मीद है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab में कौन मारेगा बाजी? देखिए Exit Poll के आंकड़े क्या कहते हैं?

अमृतसर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजिला ने भी इसी तरह का दावा एग्जिट पोल परिणाम आने के बाद कही। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि 4 जून को अखिल भारतीय गठबंधन सरकार बनेगी।

आप और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं ने एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों पर भरोसा ना करते हुए लोगों से आधिकारिक चुनाव नतीजों का इंतजार करने की अपील की है। राजनीतिक परिदृश्य तनावपूर्ण बना हुआ है और सभी की निगाहें 4 जून को घोषित होने वाले अंतिम नतीजों पर टिकी हैं।